नई दिल्ली, 7 जुलाई : दिल्ली के जनकपुरी ईस्ट में एक दफ्तर में अचानक भीषण आग लगने से कई लोग फंस गए हैं. यह आग एक दफ्तर में लगी है, वहीं कुल 5 दमकल गाड़ियों की मदद से फिलहाल आग पर काबू पर लिया गया है. जनकपुरी ईस्ट बी 1 मार्केट स्थित दफ्तर में लगी करीब 11 बजे आग के कारण अचानक क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई, जिस व़क्त आग की सुचना दमकल विभाग को मिली तो तुरंत मौके पर पांच दमकल गाड़ियों को भेजा गया और थोड़े ही समय में आग पर काबू पा लिया गया.
दमकल कर्मियों ने दफ्तर में लगी भीषण आग में से दो महिला कर्मियों को बाहर निकाला है, जिन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है. वहीं बचाव के दौरान एक दमकलकर्मी भी घायल हैं, कर्मी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जिधर उनका इलाज जारी है. यह भी पढ़ें : एमएसपी पर तत्काल समिति गठित हो, ‘अनाज संकट’ पर श्वेत पत्र लाया जाए: कांग्रेस
फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है, वहीं आग लगने के कारण लगी भीड़ को हटा दिया गया है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता करने में जुटी हुई है.