Manish Sisodia Health Update: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तबीयत में सुधार, अस्पताल से जल्‍द मिल सकती है छुट्टी

स्वास्थ्य में सुधार होने को लेकर मनीष सिसोदिय ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा मैं अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं एक-दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाऊंगा

मनीष सिसोदिया (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिय (Manish Sisodia) को सांस लेने में दिक्कत और शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने पर उन्हें  गुरूवार की शाम मैक्स साकेत अस्पताल (Max Saket Hospital) में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. शुक्रवार को प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) दी गई. जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ हैं. स्वास्थ्य में सुधार के उपरांत अब उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड  में शिफ्ट किया गया. स्वास्थ्य में सुधार के बाद ही उन्होंने संभावना जाहिर किया है कि हैं उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी.

स्वास्थ्य में सुधार होने को लेकर सिसोदिय ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा मैं अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं एक-दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाऊंगा यह भी पढ़े: Manish Sisodia Administered Plasma Therapy: मनीष सिसोदिया को दी गई प्लाज्मा थेरेपी, डेंगू और कोरोना से संक्रमित दिल्ली के डिप्टी सीएम मैक्स अस्पताल में हैं एडमिट

बता दें कि मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर लोगों को दी. जिसके बाद वे दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती हुए. कोरोना को लेकर उसके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

Share Now

\