दिल्ली: लेडी हसीना के साथ मिलकर करते थे लूट, पुलिस ने पकड़ा तो खुली सारी पोल

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है. जो लिफ्ट देने के बहाने अपनी कैब (Cab) में लोगों को बैठाते थे. फिर उसे सूनसान जगह पर ले जाकर लूट लेते थे.

दिल्ली: लेडी हसीना के साथ मिलकर करते थे लूट, पुलिस ने पकड़ा तो खुली सारी पोल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है. जो लिफ्ट देने के बहाने अपनी कैब (Cab) में लोगों को बैठाते थे. फिर उसे सूनसान जगह पर ले जाकर लूट लेते थे. कार में बैठने वाले लोगों को शक ना वे पहले से ही कार में एक खूबसूरत लड़की को बैठाए रहते है. पुलिस द्वारा लूट की एक घटना के मामले में गिरफ्तार इस गिरोह से पूछताछ में इनके बारे में इस तरफ का खुलासा हुआ है.

मीडिया से बातचीत में पुलिस ने बताया कि लिफ्ट लेने वालों को कोई शक ना हो इसके लिए गाड़ी में एक महिला को भी ये साथ में रखते थे. पुलिस ने उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस गैंग ने 17 जनवरी की देर रात द्वारका इलाके में एक जिम ट्रेनर लिफ्ट देने के बहाने अपनी कैब में बैठाए.  कुछ दूर जाने के बाद इस गिरोह ने उस ट्रेनर को लूट लिया. घटना के बाद जिम ट्रेनर ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाने के बाद सड़क पर अलगे सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल शुरू की. जिसके बाद पुलिस के ट्रेस में एक कैब आई. बाद में पुलिस ने जब इस कैब के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो इनके गिरोह का राज सामने आया. यह भी पढ़े: लुटेरी बनी गुजरती एक्ट्रेस, डांस शो में लोगों को बुलाकर करती थी लूटपाट

बता दें कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लूटेरे में सनी, संदीप, नीरज उर्फ सागर के अलावा एक महिला भी है. यह सभी गैंग मेंबर निहाल विहार इलाके के रहने वाले हैं और यह रात में वारदात को अंजाम देने के लिए कैब से निकलते थे. पुलिस के पूछताछ में ऐसा मालूम पड़ा है कि इन्होंने इसके पहले भी कई और लोगों को लूट का शिकार बना चुकें है.

Share Now

संबंधित खबरें

CBSE Board Exam Results 2025: क्या 13 मई 2025 को जारी होगा सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? जानें क्या है ताजा अपडेट और @results.cbse.gov.in पर कैसे देखें परिणाम

Fact Check: चालबाजी से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान! मीडिया रिपोर्ट की एडिटेड क्लिप से किया झूठा प्रचार, एयरबेस तबाह होने का फैलाया फर्जी VIDEO

DGMO Press Conference: डीजीएमओ की बातचीत से पहले पीएम मोदी की बैठक, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद

Civil Flight Operations Resume: भारत-पाक टकराव के बाद अब राहत! 32 हवाईअड्डों पर फिर शुरू होंगी सिविल उड़ानें, एयरलाइंस को भेजे गए जरूरी दिशानिर्देश

\