मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया 'दिल्ली कोरोना' ऐप, घर बैठे जानें किस अस्पताल में हैं कितने बेड और वेंटिलेटर- ऐसे करें इस्तेमाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 'दिल्ली कोरोना' (Delhi Corona) के नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को 'दिल्ली कोरोना' (Delhi Corona) के नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर लोगों से चिंता न करने की अपील की है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर आपके घर में किसी को कोरोना होता है तो हमने आपकी सुविधा के लिए इंतजाम किया है. सीएम ने बताया 'दिल्ली कोरोना' ऐप के माध्मय से कोरोना अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी मिल सकेगी.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार कोरोना से चार कदम आगे हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने आप लोगों के लिए कई इंतजाम किए हैं. जहां भी कोरोना पहुंचता है तो वहां फैलता जरूर है. सबसे ज्यादा परेशानी इस बात की होती है कि बेड नहीं होते, वेंटिलेटर नहीं होते. ऐसे में हालात और खराब हो जाते हैं. यह भी पढ़ें- Unlock 1: दिल्ली के सभी बाजार खुले, लेकिन सबसे बड़ा होलसेल मार्केट अभी भी रहेगा बंद.
सीएम केजरीवाल ने 'दिल्ली कोरोना' ऐप लॉन्च किया-
सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में बेड की कमी नहीं है. आपके घर में कोई बीमार होता है तो उसके लिए बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू का इंतजाम है. आज 6,731 बेड हैं, करीब 4100 बेड खाली पड़े हैं.' सीएम केजरीवाल ने बताया, यह ऐप दिन में दो बार अपडेट किया जाएगा. सुबह 10 बजे और शाम को 6 बजे ऐप को अपडेट किया जाएगा. यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: महाराष्ट्र और दिल्ली सहित इन 4 राज्यों में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, जानें आपके राज्य का हाल.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बेड के बारे में जानकारी एक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. इसका एड्रेस है- www.delhifightscorona.in/beds . इसके अलावा 1031 हेल्पलाइन पर भी आपको बेड के बारे में जानकारी मिल जाएगी. फोन करने पर एसएमएस के जरिए जानकारी भेजी जाएगी.
'दिल्ली कोरोना' ऐप को कैसे करें इस्तेमाल
'दिल्ली कोरोना' ऐप को आप प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बार में Delhi Corona टाइप करें. ऐप को इंस्टाल करें. इंस्टाल होने के बाद जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपको दिल्ली में उपलब्ध बेड और वेंटिलेटर की पूरी जानकारी मिल जाएगी. किस हॉस्पिटल में कितने बेड और कितने वेंटिलेटर इसकी जानकारी आपको घर बैठे ही मिल जाएगी.
इस ऐप के जरिए आपको दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की जानकारी भी मिलेगी. इस ऐप के जरिए आप COVID-19 हेल्थ सर्विस भी आसानी से घर बैठे ढूंढ सकते हैं. इसके साथ ही आप दिल्ली सरकार की कोरोना हेल्पलाइन से भी जुड़ सकते हैं. इसके अलावा आप कोरोना संक्रमित हैं या नहीं इसकी जानकारी भी आप स्वास्थ्य से जुड़े सवालों का जवाब देकर पा सकते हैं.