दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोनो वायरस (Coronovirus) के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव को पिछले दो सप्ताह में राजधानी में सभी कोरोना संक्रमित (COVID-19) मौतों के पीछे कारणों का विस्तृत विश्लेषण रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. इसका उद्देश्य राजधानी में फैलने वाले संक्रमण और कोरोना से होने वाली मौतों को और कम करना है.
स्वास्थ्य सचिव को विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को इस पर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 2,008 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1.02 लाख से अधिक हो गई है जिनमें से 3,165 लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें: कोरोना के दिल्ली में 2,008 नये मरीज मरीज पाए गए के बाद संक्रमित की संख्या बढ़कर 1,02,831 हुई, अब तक 3,165 की मौत.
पिछले 2 हफ्तों में हुई मौतों पर सीएम ने मांगी रिपोर्ट-
Delhi CM Arvind Kejriwal has directed Delhi Health Secretary to share a detailed analysis of factors behind all COVID19 deaths in the capital in the last two weeks. The objective is to take measures to further reduce COVID19 deaths in the national capital.
(file pic) pic.twitter.com/LsAYKbwdKw
— ANI (@ANI) July 8, 2020
23 जून को दिल्ली में सबसे अधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे, पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बता दें कि दिल्ली (Delhi) में सोमवार को ही कोरोना वायरस के मामले एक लाख के ऊपर पहुंच गए थे. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी इस संख्या तक पहुंचने वाला देश का पहला शहर बन गया है.
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली कोरोना संक्रमितों के मामले तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार दोनों काम कर रही हैं. वहीं लगातार बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है.