Delhi Disturbing Video: दिल्ली के द्वारका में बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही, गाड़ी को बैक करते समय व्यक्ति को कुचला

दिल्ली से बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आया है. यहां द्वारका सेक्टर 22 में बस डिपो में वाहन को रिवर्स करते समय 'अनट्रेंड' बस चालक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. राहत वाली बात है कि वह इस हादसे में बच गया. नहीं तो उसकी जान जा सकती थी.

(Photo Credits ANI)

Delhi Disturbing Video: देश की राजधानी दिल्ली से बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आया है. यहां द्वारका सेक्टर 22 में बस डिपो में वाहन को रिवर्स करते समय 'अनट्रेंड' बस चालक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. राहत वाली बात है कि वह इस हादसे में बच गया. नहीं तो उसकी जान जा सकती थी.

हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद होने के बाद वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस डीपो में गाड़ियां खड़ी हैं. इस बीच एक उनट्रेंड बस ड्राइवर आता है कि गाड़ी को बैक करते समय एक युवक को पीछे से धक्का लग जाता है. जिससे वह जमीन पर गिर जाता है और पिछला टायर उकसे ऊपर चढ़ जाता है. जिसके बाद उसे किसी तरह से बस को आगे कर नीचे से निकाला जाता है.

द्वारका में बस ड्राइवर ने शख्स को कुचला:

एक वायरल CCTV वीडीयो द्वारका सेक्टर 22 क्लस्टर डिपो का बताया जा रहा है. जिस वीडियो को देखने के बाद लोग भी गुस्से में हैं. लोगों का कहना है कि अन ट्रेंड ड्राइवर के चलते शख्स की जान जा सकती थी. ऐसे में ऐसे ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

Share Now

\