Delhi: इंसाफ में देरी से खिझे शख्स ने कड़कड़डूमा कोर्ट में किया हंगामा, 'तारीख पर तारीख' के नारे लगाकर तोड़े फर्नीचर और कंप्यूटर
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के फेमस डायलॉग 'तारीख-पर-तारीख' को कौन नहीं जानता. यह डायलॉग एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि इस डायलॉग को बोलकर एक शख्स ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में हंगामा मचा दिया. शास्त्री नगर निवासी राकेश नाम का शख्स 2016 से लंबित अपने मामले से नाराज था...
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) के फेमस डायलॉग 'तारीख-पर-तारीख' को कौन नहीं जानता. यह डायलॉग एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि इस डायलॉग को बोलकर एक शख्स ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में हंगामा मचा दिया. शास्त्री नगर निवासी राकेश नाम का शख्स साल 2016 से लंबित अपने मामले से नाराज था. यह असामान्य घटना 17 जुलाई को कोर्ट परिसर के रूम नंबर 66 में हुई. सूत्रों के मुताबिक राकेश ने फिल्म का डायलॉग 'तारीख पर तारीख' चिल्लाते हुए कंप्यूटर और फर्नीचर तोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि राकेश, जो अपने मामले में दी गई लंबी तारीखों से निराश दिखाई दे रहे थे, उन्होंने कोर्ट रूम में जज के स्टेज पर तोड़फोड़ की, पुलिस ने कहा. कोर्ट रूम के स्टाफ ने शोर मचाया तो पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें: मुंबई: बांद्रा कोर्ट में सुनवाई के दौरान बजा फेमस बॉलीवुड 'लॉ' सॉन्ग 'ये अंधा कानून है', कोर्टरूम में मची भगदड़
बता दें कि'तारीख पर तारीख' का डायलॉग बॉलीवुड फिल्म 'दामिनी' का है. इस फिल्म में शनि देओल ने एक शराबी वकील की भूमिका निभाई है. आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने राकेश के खिलाफ धारा 186 (किसी भी लोक सेवक को उसके सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में स्वेच्छा से बाधा डालना), धारा 353 (लोक सेवक होने के नाते किसी व्यक्ति पर हमला करना या आपराधिक बल का उपयोग करना) और धारा 427 (शरारत) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.