Delhi Government: दिल्ली, आंध्र प्रदेश ने रेलवे से चिकित्सीय ऑक्सीजन का परिवहन करने को कहा- रेलवे बोर्ड अध्यक्ष
भारतीय रेलवे ( फोटो क्रेडिट- PTI)

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल : रेलवे बोर्ड (Railway Board) के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली और आंध्र प्रदेश ने रेलवे से तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन का परिवहन करने को कहा है. शर्मा ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अभी हमें कुछ ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों के लिए आग्रह भेजा है और अभी हम इसके आवागमन की योजना बना रहे हैं.’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली की ऑक्सीजन की मांग राउरकेला द्वारा पूरी किए जाने की संभावना है, जबकि आंध्र प्रदेश की मांग अंगुल, ओडिशा द्वारा पूरी किए जाने की संभावना है. यह भी पढ़ें : COVID-19 Vaccines: कोविड-19 टीके की पहली खुराक के बाद 65 प्रतिशत तक कम हो जाता है खतरा

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ के प्रत्येक टैंकर में 16 टन ऑक्सीजन होती है और ये ट्रेन 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं. उन्होंने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के लिए ‘प्राणवायु’ ले जा रही ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ 24 अप्रैल को लखनऊ पहुंचेगी.