Delhi Weather: दिल्ली में खराब मौसम के कारण इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से 350 से अधिक फ्लाइटें लेट, जानें ताजा अपडेट
(Photo Credits ANI)

Delhi Weather:  देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को तेज धूल भरी आंधी और बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGIA) पर शनिवार को भारी यातायात जाम देखने को मिला. जिसके चलते 350 से अधिक फ्लाइटें देर से उड़ीं. विमानों के लेट उडान भरने को लेकर यात्री परेशान दिखे. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट्रैडर24 के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों की औसत देरी 40 मिनट से अधिक रही.

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की प्रतिक्रिया

वहीं दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने जारी बयान में कहा कि फ्लाइट संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन कुछ फ्लाइट्स अभी भी पिछले रात के मौसम के प्रभाव से प्रभावित हैं. DIAL ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन सुधर रहे हैं, हालांकि कुछ फ्लाइट्स अभी भी पिछले रात के मौसम के कारण प्रभावित हैं. वहीं आगे कहा गया कि हमारी ग्राउंड टीम और सभी स्टेकहोल्डर्स यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Delhi Weather Update: एनसीआर में गर्मी करेगी बेहाल, 42 डिग्री पहुंचेगा पारा; अलर्ट जारी

जानकारी के अनुसार फिलहाल, दिल्ली एयरपोर्ट पर केवल तीन रनवे ऑपरेशनल हैं, क्योंकि एक रनवे की मेंटेनेंस चल रही है. इस कारण और भी देरी हो रही है।

इंडिगो और एयर इंडिया ने जारी किया एडवाइजरी

खराब मौसम और विमान संचालन में देरी के कारण इंडिगो और एयर इंडिया ने यात्रियों को नियमित रूप से फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी है. इंडिगो ने अपनी पोस्ट में कहा, "दिल्ली से उड़ान भरते समय एयर ट्रैफिक जाम के कारण थोड़ी देरी हो सकती है, हम जैसे ही अंतिम मंजूरी प्राप्त करेंगे, आपकी उड़ान को शुरू करेंगे.

एयर इंडिया ने भी जारी किया एडवाइजरी

वहीं, एयर इंडिया ने पोस्ट करते हुए कहा, "एयर इंडिया आज दिल्ली से/तक यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह देती है कि वे भारी धूल भरी हवाओं के कारण होने वाली संभावित रुकावटों के लिए तैयार रहें, जो आज शाम 5:30 बजे से रात 9:00 बजे तक हो सकती हैं.

11 अप्रैल  को  15 विमानों के रूट बदले गए

वहीं इससे पहले 11 अप्रैल दिल्ली में खराब मौसम की वजह से शुक्रवार शाम हवाई अड्डे पर 15 से ज्यादा उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया.  हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने शाम 7:15 बजे एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ानों के बारे में ताजा जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.