लोकसभा चुनाव 2019: एक सुर में बोले विपक्षी नेता, पीएम मोदी को हटाओ
विपक्ष के नेता (Photo Credtis IANS)

नई दिल्ली: विपक्षी नेताओं के एक विशाल समूह ने बुधवार को लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सत्ता से बेदखल करने को कहा. नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में शक्ति प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली. मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि जनता और असली राष्ट्रवादियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारत को सुरक्षित व एक बेहतर स्थान बनाने की है और इसके लिए मोदी शासन को समाप्त करने की जरूरत है.

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा जंतर-मंतर पर आयोजित एक रैली में उन्होंने कहा, "हम सभी को राष्ट्र को बचाना है और 'चौकीदार' को उसके पद से हटाना है. यह लड़ाई (लोकसभा चुनाव) मोदी और जनता के बीच की लड़ाई होगी "येचुरी ने महाभारत के किरदारों की तुलना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से की. उन्होंने कहा, "100 कौरवों में से लोग केवल दुर्योधन व दुशासन को ही जानते हैं। इसी तरह भाजपा में से हम केवल (नरेंद्र) मोदी और (अमित) शाह को ही जानते हैं." यह भी पढ़े: दिल्ली: विपक्ष की रैली में शामिल होंगी ममता बनर्जी, लगा पोस्टर- दीदी यहां खुलकर मुस्कुराइए, आप लोकतंत्र में हैं

आरएसएस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "वे महाभारत की राजनीति कर रहे हैं. भाजपा की राजनीति दुशासन की राजनीति है। राष्ट्र को बचाने के लिए इस महाभारत के शकुनी मामा को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए, जो कि नागपुर में बैठे हैं."इस रैली में हिस्सा लेने वालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, माकपा के डी. राजा, राकांपा के शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, द्रमुक की कनिमोझी और समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव शामिल हैं. यह भी पढ़े: राफेल मुद्दे पर विपक्षीयों का हंगामा, लोकसभा की बैठक 12 बजे तक स्थगित

दिल्ली में कांग्रेस-आप के बीच तनाव के बावजूद आप के निमंत्रण पर कांग्रेस की तरफ से आनंद शर्मा पहुंचे थे.'रीमूव डिक्टेटरशिप, सेव डेमोक्रेसी' रैली में हजारों लोग पहुंचे थे। आप नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय भी इस दौरान मौजूद रहे. माकपा के राजा ने सत्ता में बैठी भाजपा को भारत व लोकतंत्र के लिए खतरा करार दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "अगर आप राष्ट्र को बचाना चाहते हैं, तो आइए भाजपा को हटाने के लिए एक हो जाएं."