Delhi: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
AAP सांसद संजय सिंह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से खबर है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को धमकी मिली हैं. उन्हें अलग-अलग नम्बरों से यह धमकी फोन पर मिली हैं. फोन करने  वाला शख्स उन्हें जान से मारने की धमकी दी हैं. शख्स द्वारा दिए गए धमकी के बाद मामले में कार्रवाई के लिए आप नेता सिंह ने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस (North Avenue Police Station) में एक पत्र सौंप शिकायत दर्ज करवाई हैं. पुलिस की तरफ से यह शिकायत आईपीसी की धारा 506 के तहत धमकी देने को लेकर दर्ज की गई है.

वहीं मीडिया के बातचीत में संजय सिंह ने बताया कि उन्हें अलग-अलग नंबरों आज फोन आए जिन फोन को वे रिसीव नहीं कर पाए. ऐसे में फोन उनके साथी अजीत के नंबर पर डायवर्ट हो गया. जब फोन अजीत त्यागी ने उठाया तो फोन करने वाला शख्स धमकी देते हुए कह रहा था कि संजय सिंह को बता देना मै हिन्दू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) से बोल रहा हूं. उसे  मिट्टी का तेल डालकर जला दूंगा. यह भी पढ़े: Hathras Gangrape Case: आप सांसद संजय सिंह और MLA राखी बिड़ला पर हाथरस में फेंकी गई काली स्याही- देखें वीडियो

संजय सिंह को जान से मारने की मिली धमकी:

आप नेता संजय सिंह के अनुसार दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत करने के साथ उन्होंने फोन करने वाला शख्स जिन अलग-अलग मोबाइल नंबर से किया है. उन सभी नंबर पुलिस को दिया हैं. उनकी मांग है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करें. हिन्दु युवा वाहिनी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के सीएम सीएम योगी हैं. इसलिए आप नेता सिंह ने सीएम योगी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वे इस तरह के धमकी से डरने वाले नहीं हैं. वे गलत और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे.