दिल्ली: शराब की दुकान पर खड़े ग्राहक का सीएम पर निशाना, कहा- हम 70 फीसदी महंगी शराब खरीदकर केजरीवाल की कर रहे हैं मदद

दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में स्थित शराब की दुकान पर तीसरे दिन भी पहले दिन जैसी ही भीड़ देखने को मिल रही है. यहां लाइन में खड़े एक ग्राहक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 फीसदी महंगी शराब खरीदकर हम पीने नहीं, बल्कि केजरीवाल जी की मदद करने आए हैं.

दिल्ली में शराब खरीदने के लिए कतार में खड़ा शख्स (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों (Liquor Shops) पर तीसरे दिन भी सुबह से लोगों की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही है. बता दें कि मंगलवार को दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शराब की कीमतों में 70 फीसदी का इजाफा किया है, बावजूद इसके शराब पीने के शौकीनों पर इसका कोई खास असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है. एमआरपी पर 70 फीसदी अधिक दाम वसूले जाने पर भी शराब खरीदने वालों की तादात में कोई कमी नहीं हो रही है. दरअसल, सोमवार को शराब की दुकानों के खुलते ही शराब के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लिहाजा दिल्ली सरकार ने बोलत पर छपे एमआरपी पर 70 फीसदी स्पेशल कोरोना फीस (Special Corona Fees) वसूलने का फरमार जारी किया.

दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में स्थित शराब की दुकान पर तीसरे दिन भी पहले दिन जैसी ही भीड़ देखने को मिल रही है. यहां लाइन में खड़े एक ग्राहक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 फीसदी महंगी शराब खरीदकर हम पीने नहीं, बल्कि केजरीवाल जी की मदद करने आए हैं.

देखें वीडियो-

इसके साथ ही शख्स ने कहा कि भारत में इतना पैसा होने के बावजूद ये आम लोगों से पैसा मांग रहे हैं. उन्होंने 70 फीसदी शराब महंगी कर दी और गरीबों के बारे में तो इन्होंने कुछ सोचा ही नहीं. लॉकडाउन में शराब की दुकान तो खुलनी ही नहीं चाहिए थी, इससे कोरोना का इसी महीने में भयंकर अंजाम दिखाई देगा. यह भी पढ़ें: शराब की दुकान खुलने से पहले ही लगी लोगों की लंबी लाइन, देखें हरियाणा के सोहना चौक और दिल्ली के कापसहेड़ा बॉर्डर की तस्वीरें

दिल्ली सरकार द्वारा शराब पर 70 फीसदी स्पेशल कोरोना फीस लगाए जाने के बाद जो शराब की बोतल 500 रुपए में पड़ती थी, उसके लिए अब लोगों को 850 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं 1000 एमआरपी वाले शराब की एक बोतल के लिए लोगों को 1700 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं. दिल्ली में शराब के ठेके सुबह 9 से शाम साढ़े 6 बजे तक खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

Akhilesh Yadav: दिल्ली में समाजवादी पार्टी का AAP को बिना शर्त समर्थन, अखिलेश यादव बोले, 'हर हाल में केजरीवाल का साथ देगी सपा' (Watch Video)

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\