Delhi: यमुना में डूबे 3 लड़के, एक का शव बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 14 अप्रैल : राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी में चार बच्चों के डूबने के 16 घंटे से अधिक समय बाद, एक बच्चे का शव बरामद किया गया, जबकि अन्य तीन बच्चों के लिए तलाशी अभियान अभी भी जारी है. घटना बुधवार शाम साढ़े तीन बजे की है. बच्चों की पहचान मोहम्मद अली (11), साहिल (13) फरमान (13) और रिहान (13) के रूप में हुई है.

बुधवार शाम करीब पांच बजे फरमान का शव नदी में कीचड़ में फंसा मिला. जबकि अन्य तीन अभी भी लापता हैं. पुलिस के मुताबिक चारों बच्चे कालिंदी कुंज के रहने वाले थे और यमुना नदी के किनारे खेलने गए थे. यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा, केमिकल की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत, 12 मजदूर घायल

पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि बच्चे पानी के अंदर खेलने गए होंगे. वे नदी की धारा फंस गए और बह गए. तलाशी अभियान बोट क्लब के कर्मचारियों के साथ शुरू हुआ जिसने दिल्ली पुलिस और दिल्ली दमकल सेवा की मदद की. अन्य तीन लड़कों की तलाश अभी भी जारी है.