Mahakumbh 2025 Video: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, प्रयागराज के संगम तट पर की पूजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में पवित्र संगम पर आस्था की डुबकी लगाई और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया.

प्रयागराज: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को महाकुंभ मेले के दौरान संगम तट पर पहुंचकर पवित्र डुबकी लगाई. उन्होंने धार्मिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली और सुरक्षा की कामना की. इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उनकी आस्था की सराहना कर रहे हैं.
संगम पर डुबकी के बाद विशेष पूजा
राजनाथ सिंह ने प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर पवित्र स्नान किया. इसके बाद उन्होंने संत-महात्माओं की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजा-अर्चना की. रक्षा मंत्री ने इस मौके पर कहा कि "महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और आस्था का सबसे बड़ा प्रतीक है."
आस्था और संस्कृति का संगम
महाकुंभ 2025 में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में श्रद्धालु संगम में स्नान कर अपने पापों से मुक्ति पाने और मोक्ष की प्राप्ति की कामना करते हैं. इस बार के महाकुंभ मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और पूरे आयोजन स्थल पर व्यापक सफाई और सुविधाओं का ध्यान रखा गया है.
रवि किशन ने भी लगाई डुबकी
राजनाथ सिंह से पहले बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन बीमारी की हालत में भी पवित्र डुबकी के लिए प्रयाग पहुंचे थे. इस दौरान महादेव के भक्त रवि किशन ने कहा कि ये आस्था का स्नान है. जब वह डुबकी लगाकर निकलेंगे तो उनका बुखार ठीक हो जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि बुखार और जुकाम में ठंडे पानी में नहाने से मना किया जाता है तो बीजेपी सांसद ने कहा कि बुखार का इलाज ठंडा होता है. ठंडा इसे काट देता है. महादेव की कृपा से ही वह महाकुंभ पहुचे हैं. वरना वह फिलहाल जिस स्थिति में वह हैं, आना संभव नहीं हो पाता.