शशि थरूर की बढ़ी मुश्किलें, PM मोदी को 'शिवलिंग पर बैठा बिच्छू' बताने को लेकर मानहानि का मामला दर्ज

कांग्रेसी नेगता शशि थरूर ने बेंगलूरु के लिटरेचर फेस्टिवल में अपनी किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए उन्हें ‘शिवलिंग पर बैठा बिच्छू’ बताया था. जिसके विरोध में उनके खिलाफ यह मुक़दमा दर्ज किया गया है.

पीएम मोदी और शशि थरूर ( Photo Credit: PTI )

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद शशि थरूर पिछले हफ्ते बेंगलूरु में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिवलिंग पर बैठा बिच्छू’ बताते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था. शशि थरूर के इस बयान को लेकर सियासी बवाल मच गया था. इस बीच जो खबर है थरूर के इस आपत्तिजनक बयान को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करवाया गया है.

बता दें कि कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने बेंगलूरु के लिटरेचर फेस्टिवल में अपनी किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए उन्हें ‘शिवलिंग पर बैठा बिच्छू’ बताया था. जिसके विरोध में उनके खिलाफ यह मुक़दमा दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े: थरूर के बिच्छू और शिवलिंग वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, रविशंकर प्रसाद ने कहा- शिव भक्त राहुल गांधी दें जवाब  

गौरतलब हो कि कांग्रेसी नेता शशि थरूर द्वारा विवादित या फिर आपत्तिजनक बयान देने को लेकर उनका यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी वे इस तरह से कई बयान दे चुकें है. लेकिन शायद इस बार उनकी मुश्किलें बढ़ जाएं क्योंकि इस बार उन्होंने किसी आम आदमी नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है.

Share Now

\