बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से युवक मौत

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बच्ची को अस्पताल ले जा रहे युवक की करंट से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नीम टोला निवासी संतोष अपनी 5 वर्षीय बच्ची स्वेच्छा निर्मल को मोटरसाइकल में बैठाकर सृजन नेत्र चिकित्सालय इलाज के लिए ले जा रहा था.

प्रतिकात्मक चित्र (Photo Credits: ANI)

फतेहपुर : बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बच्ची को अस्पताल ले जा रहे युवक की करंट से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नीम टोला निवासी संतोष अपनी 5 वर्षीय बच्ची स्वेच्छा निर्मल को मोटरसाइकल में बैठाकर सृजन नेत्र चिकित्सालय इलाज के लिए ले जा रहा था. रास्ते में बिजली का तार जमीन पर पड़े होने के कारण युवक चपेट में आ गया और जमीन पर बच्ची समेत गिर गया और बच्ची छिटककर कुछ दूर गिर गई. वहीं युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

बिजली विभाग को घटना की जानकारी होने के बाद भी तार को रास्ते से कई घंटों तक नहीं हटाया गया। बिजली विभाग द्वारा ऐसी लापरवाही बार बार दोहराई जा रही है लेकिन विभाग इसकी सुधि नहीं ले रहा है. पुलिस शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची जहां उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.

कोतवाली प्रभारी सुरेश चन्द्र ओमहरे का कहना है कि परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र में करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई थी और बिजली विभाग अपने रवैया में सुधार नहीं ला रहा है. आये दिन लोगों के घरों और दुकानों में भी करंट उतर आता है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

Share Now

\