उत्तर प्रदेश: घर लौट रहे पूर्व फौजी की पानी टैंकर से कुचल कर हुई मौत
उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय के कालूकुंआ तिराहे पर बुधवार को मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार पूर्व फौजी की पानी के टैंकर से कुचलकर मौत हो गई.
बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय के कालूकुंआ तिराहे पर बुधवार को मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार पूर्व फौजी की पानी के टैंकर से कुचलकर मौत हो गई. नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे पूर्व फौजी इन्द्रपाल (54) मंदिर से दर्शन कर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था, मभी कालूकुंआ तिराहे के पास आगे ट्रक होने की वजह से वह मोटरसाइकिल खड़ी कर रुक गया.
उन्होंने कहा, "लेकिन पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई." उन्होंने बताया कि टैंकर चालक टैंकर मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. सीओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.