गुजरात के तट से नहीं टकराएगा Cyclone Vayu, पोरबंदर- द्वारका के पास से गुजरेगा, सेना अलर्ट पर

गुजरात के सौराष्ट्र तट से 600 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित चक्रवात 'वायु' (Cyclone Vayu) ने गुजरात में दस्तक न देकर समुद्र की ओर रुख कर लिया है. पहले गुजरात के कई तटीय इलाकों में असर दिखने की आशंका थी लेकिन अब तटीय इलाकों से ही छू कर वायु तूफ़ान निकल सकता है.

तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया ( फोटो क्रेडिट- PTI )

गुजरात के सौराष्ट्र तट से 600 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित चक्रवात 'वायु' (Cyclone Vayu) ने गुजरात में दस्तक न देकर समुद्र की ओर रुख कर लिया है. पहले गुजरात के कई तटीय इलाकों में असर दिखने की आशंका थी लेकिन अब तटीय इलाकों से ही छू कर वायु तूफ़ान निकल सकता है. भारतीय मौसम विभाग तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक वायु चक्रवात वेरावल, पोरबंदर, द्वारका के पास से गुजरेगा जिससे इन इलाकों में भारी आंधी और बारिश होगी. प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इससे लोगों को थोड़ी राहत जरुर मिलेगी.

लेकिन खतरे को देखते हुए एजेंसियां अलर्ट पर हैं. सेना, वायु सेना और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं और तटीय जिलों में बचाव और राहत कार्यों के लिए तैयार हैं. बता दें कि इससे पहले करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. खबरों के मुताबिक क्षेत्र में तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं अगले 24-48 घंटे समुद्र उंची लहरे उठ सकती है. जिसके मछुवारों को समंदर से दूर रहने की हिदायत दी गई है.

यह भी पढ़ें:- Cyclone Vayu: तूफान ‘वायु’ को लेकर पीएम मोदी ने जनता से की ये खास अपील, प्रशासन निपटने के लिए तैयार

रेलवे ने ताजा बुलेटिन में बताया कि पश्चिम रेलवे ने चक्रवात वायु से होने वाली संभावित आपदा को देखते हुये मुख्यमार्ग की 70 रेलगाड़ियों को पूरी तरह निरस्त और ऐसी ही 28 ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त करते हुये गंतव्य से पहले ही रोकने का फैसला किया है. लोगों की दिक्कतों को देखते हुये पश्चिम रेलवे की विशेष राहत ट्रेनें चलाने की योजना है। ये विशेष ट्रेनें गांधीधाम, भावनगर पारा, पोरबंदर, वेरावल और ओखा से प्रत्येक जगह से चलेंगी ताकि वहां से लोगों को निकालने में मदद मिले.

Share Now

\