बुधवार को ओडिशा में तबाही मचाने आ रही 'तितली', स्कूल-कॉलेज बंद, अगले 24 घंटे सतर्क रहें
भारतीय मौसम विज्ञान-विभाग(आईएफडी) के अनुसार, "बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा और 10 और 11 अक्टूबर को राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है
भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे चक्रवात का रूप धारण करने लगा है. चक्रवात तितली तेज हो गया है और यह तेजी से ओडिशा और आंध्र-प्रदेश के तट की तरफ बढ़ रहा है. जिसके बाद मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा के लिहाज से ओडिसा सरकार ने चार जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि तटीय जिलों में 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ तेज बारिश हो सकती है.
वहीं तटरक्षक बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उनके विमान और पोतों को केरल, लक्षद्वीप व मिनीकॉय द्वीप और दक्षिण तमिलनाडु के समुद्री क्षेत्रों में तैनात किया है. वहीं मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले 12 घंटे के दौरान लक्षद्वीप क्षेत्र के समुद्र में नहीं जाएं. इसके अलावा निचले भागों में रहने वाले लोगों को वहां से हटने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:- हांगकांग में तूफान 'मैंगखुट' के लिए जारी की गई चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान-विभाग(आईएफडी) के अनुसार, "बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा और 10 और 11 अक्टूबर को राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. माना जा रहा है गोपालपुर और कलिंगपत्तनम के बीच ओडिशा और उत्तर आंध्रप्रदेश के तट को पार करेगा.