Cyclone Tauktae: महाराष्ट्र में 'तांडव' मचाने के बाद गुजरात के तटीय इलाकों से टकराया शक्तिशाली तूफान तौकते, कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े
मुंबई में 'तांडव' मचाने के बाद गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान तौकते, रात 8 से 11 बजे के बीच समुद्रीय तट पार करने की संभावना
Cyclone Tauktae Update: चक्रवात तूफान तौकते सोमवार को मुंबई समेत महाराष्ट्र में अपना तांडव मचाने के बाद तेज हवाओं के साथ बढ़ते हुए गुजरात पहुंचा. गुजरात पहुंचने के बाद रात के करीब 11 बजे के बाद समुद्रीय तट से टकराया. गुजरात के समुद्रीय तट पर यह तूफान जब टकराया उस समय 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. महाराष्ट्र की तरह गुजरात (Gujarat) के समुद्रीय तट पर तौकते के टकराने के समय जिस तरह तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी, गुजरात में भी बारिश शुरू है. खबर है कि समुद्र के आस-पास के निचले इलाकों में कई पेड़ों के साथ ही बिजली के खंभे उखड़ गए हैं और सड़कों पर पानी जमा हो गए हैं.
तूफान तौकते को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) की तरफ से मीडिया को जानकारी दी गई कि तौकते एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और वर्तमान समय में गुजरात तट के पास स्थित है. आईएमडी ने अपने बयान में कहा कि इसके टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह अगले दो घंटे जारी रहेगी. वहीं तौकते के गुजरने से पहले गुजरात में निचले तटीय इलाकों से 1.5 लाख से अधिक लोगों को स्थानांतरित करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसके साथ ही लोगों की मदद के लिएनेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की 54 टीमें तैनात हैं. यह भी पढ़े: Cyclone Tauktae: महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान तौकते की वजह से 6 लोगों की मौत, 9 घायल
महाराष्ट्र में 'तौकते' तूफ़ान के तांडव के चलते 6 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं 9 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिसमें तीन लोगों की मौत रायगढ़ जिले में हुईं, एक नाविक की मौत सिंधुदुर्ग जिले में और ठाणे जिले के नवी मुंबई और उल्हासनगर में दो लोगों की मौत उन पर पेड़ गिरने से हुई. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को चक्रवाती तूफान के मद्देनजर मुंबई, ठाणे और राज्य के अन्य तटीय जिलों के हालात का जायजा लिया. लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.
चक्रवात तूफान ‘तौकते' महाराष्ट्र के बाद गुजरात की तरफ इस तूफ़ान को बढ़ने को लेकर सोमवार को पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से फोन पर बात की. प्रधानमंत्री ने दोनों राज्यों के सीएम से फोन पर हुई बातचीत में दौरान हर संभव केंद्र की तरफ से मदद का भरोसा दिया. (इनपुट एजेंसी के साथ)