Cyclone Nivar: चक्रवाती तूफान 'निवार' का खतरा, चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान का संचालन आज शाम 7 बजे से कल सुबह 7 बजे तक के लिए निलंबित
तूफान 'निवार' के चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान संचालन आज शाम 7 बजे से कल सुबह 7 बजे तक निलंबित रहेगा
चेन्नई: चक्रवाती तूफान 'निवार' तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में आज रात या फिर गुरुवार के तड़के दस्तक देने की आशंका जताई गई हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से इस तरह की आशंका जाहिर की गई है. वहीं निवार तूफ़ान के दस्तक देने से पहले ही चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थित पैदा हो गई हैं. निवार तूफ़ान को देखते हुए ही चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर विमान का संचालन आज शाम 7 बजे से कल सुबह 7 बजे तक निलंबित कर दिया गया है. ताकि विमान के लैंडिंग होने के समय कोई हादसा ना हो सके.
निवार तूफ़ान को देखते हुए ही तमिलनाडु में कल तक के लिए को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा सरकार की तरफ से की गई हैं. इसके साथ ही राज्य हो रही बारिश और निवार तूफ़ान को देखते हुए दक्षिणी रेलवे ने उपनगरीय ट्रेन सेवाओं और कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया है. राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले आविन ने अपने लाखों ग्राहकों को बिना किसी समस्या के दूध की आपूर्ति की. वहीं पेट्रोल पंप और दुकानें सामान्य की तरह काम कर रही हैं. यह भी पढ़े: Cyclone Nivar: चेन्नई में साइक्लोन निवार को देखते हुए 26 फ्लाइट्स को कैंसल किया गया
मौसम विभाग की माने तो पिछले6 घंटों में लगभग सात किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलते हुए गंभीर चक्रवाती तूफान निवार, कुड्डलोर के पूर्व-दक्षिण-पूर्व में 290 किलोमीटर पुडुचेरी के लगभग 300 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व और चेन्नई के 350 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित है. अगले 12 घंटों में निवार के बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान निवार के 25 नवंबर और 26 नवंबर की रात को उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और तमिलनाडु और पुडुचेरी के आसपास मल्लपुरम और कराईकल के बीच पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना है. निवार के तट पार करने के दौरान हवा की गति 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 145 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है.