Cyclone Maha: 'महा' के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान, 6-7 नवंबर के बीच तेज हवाओं के साथ गुजरात में देगा दस्तक

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान 'महा' गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. गुजरात मौसम विभाग के निदेशक जे सरकार ने शुक्रवार को बताया कि चक्रवाती तूफान 'महा' और ताकतवर होकर बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. उन्होंने बताया कि 6 नवंबर के बाद चक्रवाती तूफान 'महा' फिर से उत्तर पूर्व की ओर मुड़ जाएगा. यह सुबह 6-7 नवंबर के बीच गुजरात की ओर बढ़ सकता है.

तूफान/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Maha Cyclone: अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान 'महा' गंभीर चक्रवाती तूफान (Very Severe Cyclone) में बदल सकता है. गुजरात मौसम विभाग के निदेशक जे सरकार ने शुक्रवार को बताया कि चक्रवाती तूफान 'महा' और ताकतवर होकर बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. उन्होंने बताया कि 6 नवंबर के बाद चक्रवाती तूफान 'महा' फिर से उत्तर पूर्व (North East) की ओर मुड़ जाएगा. यह सुबह 6-7 नवंबर के बीच गुजरात (Gujarat) की ओर बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि हम 6 नवंबर को गुजरात तट पर 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद कर रहे हैं जो संभवत: और तेज हो सकती हैं.

उधर, चक्रवाती तूफान 'महा' के कारण लक्षद्वीप में भारी बारिश होने का अनुमान है जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने लक्षद्वीप को 'रेड मैसेज' जारी किया है. क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस .बालाचन्द्रन ने कहा कि 'महा' चक्रवात लक्षद्वीप के ऊपर अरब सागर में केंद्रित है. यह भी पढ़ें- Cyclone Maha: क्यार के बाद अब ‘महा’ तूफान का खतरा; केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में अलर्ट जारी- नेवी भी तैयार.

इससे पहले मौसम विभाग ने बुधवार को कहा था कि एक दुर्लभ घटना के तहत अरब सागर में दो चक्रवाती तूफान एक साथ चल रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा था कि अरब सागर में बना गहरा दबाव बुधवार शाम चक्रवात 'महा' में तब्दील हो गया. भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर एक अन्य दुर्लभ घटना के तहत 'क्यार' मंगलवार को भीषण चक्रवात में परिवर्तित हो गया था.

बुधवार को यह कमजोर पड़कर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया जबकि गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान 'महा' में परिवर्तित हो गया. बंगाल की खाड़ी में सामान्यत: ऐसे तूफान आते हैं. महापात्र ने बताया था कि यह दुर्लभ घटना है जब अरब सागर में दो तूफान एक साथ आए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 17: दिल्ली-NCR में कोहरे का 'येलो अलर्ट', मुंबई-चेन्नई में गर्मी; जानें आपके शहर में बारिश होगी या नहीं

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\