Cyclone Dana Update: बंगाल की खाड़ी में आए भीषण चक्रवाती तूफान 'दाना' के लैंडफाल के बाद आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश शुरू है. तेज हवाओं के साथ बंगाल में तो बारिश हो ही रही है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में बारिश शुरू है. चक्रवाती तूफान 'दाना बंगाल में अपना कहर तो दिखाया ही है. वहीं आंध्र प्रदेश में ताबाही देखी गई. कुछ घरों के साथ ही पेड़ और सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाईट उखड गए हैं. जिन्हें ठीक करने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. ताकि आम जन जीवन जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके.
विमान और ट्रेन सेवा पर भारी असर:
चक्रवाती तूफान 'दाना' के चलते पश्चिम बंगाल और ओड़िसा में बड़ी संख्या में विमान और ट्रेनों पर भी असर पड़ा है. किसी बड़े हादसे को रोकने के लिए दोनों राज्यों में विमान सेवा के उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. वहीं दोनों राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं. ताकि हालत से जल्द से जल्द निपटा जा सके. यह भी पढ़े: Cyclone Dana Update: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का आंध्र प्रदेश में दिख रहा असर, कई क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका
ओड़िसा में तेज हवाओं के साथ बारिश:
#WATCH | Odisha: Gusty winds and heavy downpour cause destruction in Dhamra, Bhadrak
The landfall process of #CycloneDana underway pic.twitter.com/1tILknoZyK
— ANI (@ANI) October 25, 2024
देखें वीडियो:
#WATCH | Odisha: Gusty winds and heavy downpour cause destruction in Bhadrak's Kamaria
The landfall process of #CycloneDana continues pic.twitter.com/TkER0KF32m
— ANI (@ANI) October 24, 2024
वहीं ओडिशा में तूफ़ान दाना के लैंडफाल से पहले पीएम मोदी और गृह मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से तैयारियों का जायजा लिया था. जिसमें सीएम माझी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
‘दाना’ के असर से दिल्ली के मौसम में आया बदलाव
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की दस्तक से न केवल ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में हलचल है, बल्कि इसका असर देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही NCR में भी महसूस किया जा रहा है. बंगाल की खाड़ी से उठे इस तूफान के कारण दिल्ली का मौसम भी बदला आ गया. हर दिन की अपेक्षा आज दिल्ली में मौसम थोडा सुहाना बना हुआ है. लेकिन वायु प्रदुषण के चलते राजधानी में लोगों को एक बार फिर से सांस लेने में दिक्कत हो रही है.