Cyclone Burevi: चक्रवाती तूफान 'Burevi' के चलते केरल में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने रेड सहित कई जिलों के लिए जारी किया ओरेंज अलर्ट

चक्रवाती तूफान बरेवी के चलते केरल में 3 दिसंबर को हो सकती है भारी बारिश

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

Cyclone Burevi: तमिलनाडु और पुडुचेरी में पिछले हफ्ते चक्रवाती तूफान निवार ने तबाही मचाई. जिसको लेकर इन दोनों राज्यों में जल-जमाव की स्थित पैदा हो गई थी. वहीं दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से केरल में चक्रवर्ती तूफ़ान बुरेवी को लेकर तबाही मच सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार Cyclone Burevi के चलते केरल में भारी बारिश हो सकती हैं. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने केरल के प्रमुख जिले तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा में तीन दिसंबर को भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं चक्रवर्ती तूफ़ान Burevi को देखते हुए अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों के लिए भी ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह दबाव 30 नवंबर की सुबह 5.30 पर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में श्रीलंका के त्रिंकोमाली के पूर्व-दक्षिणी पूर्व से लगभग 750 किमी दूर और भारत के कन्याकुमारी से पूर्व-दक्षिणी पूर्व से लगभग 1150 किमी दूर स्थित है. अगले 24 घंटों में इस डिप्रेशन के और गहन होने की आशंका है. आशंका है कि यह आगे चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. 2 दिसंबर की शाम तक इसके श्रीलंकाई तट के पश्चिम-उत्तरी पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है. यह भी पढ़े: Cyclone Kyarr: केरल के कई जिलों में हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट

मौसम विभाग इन प्रमुख जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए समुद्र में मछुवारों को जाने से मना किया है. वहीं लोगों से भी अनुरोध किया गया है कि जरूरत हो तो ही अपने घरों से बाहर निकलें.

बता दें कि चार दिन पहले ही 25-26 नवंबर की रात तमिलनाडु-पुडुचेरी के समुद्री तट के आसपास निवार तूफान टकराया था। इसकी वजह से पुडुचेरी, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के इलाकों में भारी बारिश हुई थी और कई स्थानों पर तेज तूफान की वजह से जान-माल की हानि भी हुई थी.

 

Share Now

\