शिलांग में रविवार को कर्फ्यू में ढील, इंटरनेट सेवाएं बंद
मेघालय की राजधानी शिलांग के कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में रविवार को सात घंटे के लिए इसमें ढील दी जाएगी लेकिन प्रतिबंध जारी रहेंगे.
शिलांग: मेघालय की राजधानी शिलांग के कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में रविवार को सात घंटे के लिए ढील दी गई लेकिन प्रतिबंध जारी रहेंगे. ईस्ट खासी हिल्स जिले के प्रभारी उपायुक्त पीटर एस.दखार ने आईएएनएस को बताया, "लुमडिंगजरी पुलिस थाने और कैंटोनमेंट बीट हाउस क्षेत्रों में रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी ताकि इस दौरान लोग अपनी जरूरत का सामान ले सकें."
पुलिस अधिकारियों अनुसार हिंसा तब शुरू हुई जब गुरुवार के दिन थेम मेटोर इलाके में सरकारी बस के सहायक और महिला के बीच बस को पार्क करने के विषय पर, कथित तौर पर तकरार हुई जिसके बाद इलाके में स्थानीय लोगों के एक समूह ने सहायक के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद यह हिंसा शुरू हो गई.
अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस झड़प ने तब और हिंसक रूप ले लिया जब सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैलाई गई कि घायल सहायक की मौत हो गई जिससे थेम मेटोर में बस चालकों का समूह इकट्ठा हो गया और दोनों समूह के बीच मारपीट हुई.
सोशल मीडिया पर अफवाह को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को शनिवार को भी निलंबित रखा गया था. वहीं, हिंसक घटना को रोकने के लिए जिले में सभी पेट्रोल पंपों से खुले बोतलों और अन्य कंटेनरों में पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर भी पुलिस ने रोक लगा रखी है.
वहीं मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कल एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं, और हिंसा न भड़के इसके लिए पुलिस को आदेश भी दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से जिले में शांति बनाए रखने और शिलांग में स्थिति सामान्य बनाने की अपील की.