जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में लगातार चौथे दिन कर्फ्यू जारी
जम्मू एवं कश्मीर के भद्रवाह कस्बे में लगातार चौथे दिन रविवार को भी कर्फ्यू जारी रहा. भद्रवाह के बाहरी इलाके से गुरुवार को पुलिस ने जिस नागरिक नईम शाह का शव बरामद किया था...
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के भद्रवाह कस्बे में लगातार चौथे दिन रविवार को भी कर्फ्यू जारी रहा.
भद्रवाह के बाहरी इलाके से गुरुवार को पुलिस ने जिस नागरिक नईम शाह का शव बरामद किया था, प्रशासन ने उसकी मजिस्ट्रेट से जांच कराए जाने का आदेश दिया है. शाह की हत्या के बाद दो पक्षों में हिंसा भड़क गई थी. एक पक्ष का आरोप था कि शाह की हत्या गोरक्षकों ने की है.
पुलिस ने हालांकि हत्या में किसी गोरक्षक की संलिप्तता की बात को खारिज किया है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, शाह की हत्या गोली मारकर की गई थी. सामुदायिक रूप से संवेदनशील कस्बे में शांति और व्यवस्था कायम रखने में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए गुरुवार को सेना बुला ली गई थी.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
प्रशासन ने कहा कि स्थिति में सुधार होने के बाद सेना वापस भेज दी गई है और नगर में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की निगरानी में कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस ने हत्या की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में छह सदस्यीय विशेष जांच दल गठित किया है.