Mumbai Airport: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देश, विदेश आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी, पिछले साल की अपेक्षा 2024 की पहली तिमाही में 7 फ़ीसदी से ज्यादा लोगों ने की यात्रा

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दुनिया के कुछ एयरपोर्ट को छोड़ दे तो सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक हैं. इस एयरपोर्ट से हर दिन हजारों यात्री देश विदेश यात्रा करते हैं.

(Photo Credits Wikimedia Commons)

Mumbai International Airport:  मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज इंटर नेशनल एयरपोर्ट को दुनिया के कुछ एयरपोर्ट को छोड़ दे तो सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक हैं. इस एयरपोर्ट से हर दिन हजारों यात्री देश-विदेश के लिए यात्रा करते हैं. जिससे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश-विदेश आने-जाने वाले यात्रियों को लेकर दिन रात भीड़ लगी रहती है. एयरपोर्ट की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार देश, विदेश आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा 2024 की पहली तिमाही में 7 फ़ीसदी से ज्यादा बढ़ी है.

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी डीजीसीए की तरफ से देश विदेश यात्रा करने वाले वाले  यात्रियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी हुआ हुई है. जिस रिपोर्ट में कहा गया है कि  सीएसएमआईए ने कहा कि,  वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के दौरान यात्री यातायात में अपनी प्रभावशाली वृद्धि जारी रखी है. इस तिमाही में सीएसएमआईए के माध्यम से यात्रा करने वाले कुल 13.4 मिलियन से अधिक यात्री दर्ज किए गए, जिनमें से 3.7 मिलियन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा की और 9.7 मिलियन ने डोमेस्टिक पर यात्रा की. यह भी पढ़े: Mumbai Airport: प्लेन में सिगरेट पीना यात्री को पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

मुंबई एयरपोर्ट से देश विदेश आने- जाने वालों की संख्या बढ़ी:

वहीं आगे सीएसएमआईए की तरफ से कहा गया कि पिछले वित्त वर्ष यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बताई गई है. सीएसएमआईए की तरफ से कहा गया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही से तुलना में इस वित्त वर्ष में 7 फीसदी यात्रियों की संख्या बढ़ी है.

Share Now

\