दिल्ली प्रदूषण: गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार पर कहा तंज, बोले- ऑक्सीजन भगाया AAP ने
देश की राजधानी दिल्ली में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. वहीं इस मसले पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार पर तंज किया है. शायराना अंदाज में गौतम गंभीर ने केजरीवाल की सरकार की चुटकी लेते हुए उन्होंने ट्वीट किया
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. वहीं इस मसले पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार पर तंज किया है. शायराना अंदाज में गौतम गंभीर ने केजरीवाल की सरकार की चुटकी लेते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल्ली में जगाया AAP ने, पहले तो यहां Oxygen था, Oxygen भगाया AAP ने.' उन्होंने आगे लिखा अरविंद केजरीवाल जी हमारी पीढ़ी आपके गलत वादों की वजह से प्रदूषित सांस ले रही है, आपके पास एक साल का समय था लेकिन न तो आप प्रदूषण और नहीं डेंगू को खत्म कर पाएं.
राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर को नीचे गिर गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 328 रहा, जो काफी खराब माना जाता है. कई जगहों पर वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब हो गया है.
बता दें कि स्टेट ऑफ ग्लोबल रिपोर्ट बताती है कि 2016 में वायु प्रदूषण ने दुनियाभर में तकरीबन 61 लाख लोगों की जिंदगिया छीन ली है. इसके साथ ही वर्ष 2016 में लगभग 2.6 अरब लोग ठोस ईंधन से होनेवाली प्रदुषण की चपेट में आये.
इसके आलावा रिपोर्ट ने कई देशो के लिए खतरे की घंटी भी बजायी है. अध्यन में चौकाने वाली बात यह भी निकल कर आई है की वायु प्रदुषण का प्रकोप सबसे जादा भारत और उसके पडोसी चीन पर बरपा है. और यही वजह है की दुनियाभर में प्रदुषण की वजह से होने वाली कुल मौतों में से करीब आधी संख्या भारत और चीन के लोगो की है.