कोरोना से जंग: ओडिशा ने 30 अप्रैल तक बढ़ाई लॉकडाउन की मियाद, सबकुछ रहेगा बंद

कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में लागू लॉकडाउन के बाद भी उसका प्रकोप थमा नहीं है. देश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के कारण जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राज्य और केंद्र सरकार भरसक मदद करने की कोशिश कर रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बाद कई राज्य लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा शुरू ना करने का अनुरोध किया है. वहीं राज्य में शैक्षणिक संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे. भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है, जबकि देश में महामारी के चलते कुल 166 लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लागू लॉकडाउन लगा दिया गया है. लेकिन उसके बाद भी उसका प्रकोप थमा नहीं है. देश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के कारण जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राज्य और केंद्र सरकार भरसक मदद करने की कोशिश कर रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बाद कई राज्य की सरकारों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा शुरू ना करने का अनुरोध किया है. वहीं राज्य में शैक्षणिक संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे. भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है, जबकि देश में महामारी के चलते कुल 166 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि ओडिशा में भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में कोरोनावायरस से एक 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला सामने आया था. वहीं ओडिशा के ढेंकनाल में 51 वर्षीय महिला और भुवनेश्वर के 69 वर्षीय व्यक्ति का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार संकेत दिया था कि देश के भीतर लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

गौरतलब हो कि ओडिशा में कोविड-19 से निपटने के लिए तीसरा अस्पताल तैयार किया गया है. प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर में 500 बिस्तरों के अस्पताल को विशेष तौर पर कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए तैयार किया गया है, जिसमें 20 आईसीयू की सुविधा है. मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद को लेकर सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है.

Share Now

\