चेन्नई: दिल्ली में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम में शामिल होने वाले का मामला बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस जहां इस मामले में शक्त से शक्कत दम उठा रही है. वहीं जमात में शामिल होने वालों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इस जमात में शामिल होने वाले लोगों की कोरोना पॉजिटिव से मौत भी हो रही है. इस बीच तमिलनाडु से खबर है कि 51 वर्षीय शख्स की कोविड-19 से पॉजिटिव होने की वजह से शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है. मरने वाले शख्स दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल हुआ था.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 411 मामले पाए गए हैं. जिसमें 364 तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में होने वालों से हैं. इस तरह तमिलनाडु में कोविड-19 के कारण दूसरी मौत हुई है. पहला व्यक्ति जिसकी मृत्यु हुई वह मदुरै का था. स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश के अनुसार, राज्य में लगभग 1200 लोग तबलीगी जमात से वापस आए हैं. उनमें गले की खराबी और अन्य लक्षणों के बाद उनके रक्त के नमूने लिए गए हैं. यह भी पढ़े: तबलीगी जमात से जुड़े 360 विदेशियों को काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू: गृह मंत्रालय
कोरोना से तबलीगी जमानत में शामिल होनेवाले शख्स की मौत:
A 51-year-old #COVID19 positive patient who attended the Tablighi Jamaat event in Delhi, passed away in Tamil Nadu, today. There are 411 Coronavirus positive cases in the state, out of which 364 are Tablighi Jamaat attendees: State Health Department
— ANI (@ANI) April 4, 2020
दिल्ली की निजामुद्दीन तबलीगी जमात मरकज के इज्तिमा का हिस्सा बने बांदा के एक व्यक्ति की कोरोनावायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष कुमार ने कहा, "बांदा शहर के एक मुहल्ले के 40 वर्षीय व्यक्ति ने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात मरकज में शिरकत की थी. वह 11 मार्च को बांदा वापस लौटा था और अपने मकान में रुका था. जिसे खोजबीन कर एक मार्च को अन्य पांच जमातियों के साथ मेडिकल कॉलेज के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.
वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में मार्च में शामिल होने वाले तब्लीगी जमात के तीन और सदस्यों के टेस्ट शनिवार को पॉजीटिव आए हैं. तीनों पंजाब के हैं. नए मामलों के साथ उनके कुल मामलों की संख्या पांच हो गई है. (इनपुट आईएएनएस)