COVID Spike: पहले से ज्यादा खतरनाक हो सकती है कोरोना की दूसरी लहर, इस तरह करें खुद का बचाव
कोरोना की दूसरी लहर अपना देशभर में अपना खतरनाक रूप दिखा रही है. दूसरी लहर में हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है, जो बेहद चिंता की बात है. हर दिन रिकॉर्ड संख्या में नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर चल रही है, जो बेहद खतरनाक होती दिख रही है. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के रिकॉर्ड 59 हजार 118 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे अधिक है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में करीब 36 हजार नए केस सामने आए हैं. अकेले मुंबई में कोरोना के 5,500 से ज्यादा केस आए हैं जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,21,066 है. इस बीच देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है. अबतक वैक्सीन की 5 करोड़ 55 लाख 4 हजार 440 डोज दी जा चुकी हैं. Coronavirus Update in Mumbai: मुंबई में 5 हजार से अधिक नए कोविड-19 मामले.
कोरोना की दूसरी लहर अपना देशभर में अपना खतरनाक रूप दिखा रही है. दूसरी लहर में हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है, जो बेहद चिंता की बात है. हर दिन रिकॉर्ड संख्या में नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर से अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 18 राज्यों में कोरोना वायरस का एक नया 'डबल म्यूटेंट' वैरिएंट मिला है. यह वैरिएंट शरीर के इम्यून सिस्टम यानी प्रतिरक्षा तंत्र से बचकर संक्रमण को बढ़ाता है. नए नमूनों के विश्लेषण से पता चला है कि इस प्रकार की म्यूटेशन दर्शाती है कि यह वायरस शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली से बचने में कारगर है और इसका प्रभाव भी पहले से अधिक है.
कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ केंद्र और राज्यों ने एक बार फिर लड़ाई की तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच सबसे बड़ी चुनौती होली को लेकर है. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच कई राज्य सरकारों ने होली के सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदी लगा दी है.
इस तरह बचें कोरोना की दूसरी लहर से
हल्के में न लें
कोरोना की दूसरी लहर को हल्के में लेने की गलती न करें. कई लोग इस तरह की गलती कर रहे हैं, जिससे संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. लोगों में कोरोना का डर अब बेहद कम हो गया है. इसी कारण लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं और कोरोना के शिकार हो रहे हैं.
सावधानी बरतें
कोरोना से बचने के लिए सावधानी सबसे जरूरी है. घर से बाहर जाने पर मास्क पहनें, जरूरी न हो तो बाहर न जाएं. सैनिटाइजर और हैंड वाश का इस्तेमाल कर अपने हाथों को बार-बार साफ करें. किसी तरह के भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग
मास्क पहनना कभी न भूलें. मास्क को अच्छे से धोएं और सैनिटाइज करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं.
वैक्सीन
भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Drive) चलाया जा रहा है. अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं.