COVID-19 Vaccine For Children: 12 से 15 साल तक के बच्चों को मार्च से लगेगी वैक्सीन

देश में मार्च महीने से 12 से 15 साल तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. इससे पहले 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुआ था.

Close
Search

COVID-19 Vaccine For Children: 12 से 15 साल तक के बच्चों को मार्च से लगेगी वैक्सीन

देश में मार्च महीने से 12 से 15 साल तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. इससे पहले 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुआ था.

देश Team Latestly|
COVID-19 Vaccine For Children: 12 से 15 साल तक के बच्चों को मार्च से लगेगी वैक्सीन
वैक्सीन (Photo Credit : PTI)

नई दिल्ली: देश में मार्च महीने से 12 से 15 साल तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. इससे पहले 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुआ था. टीकाकरण संबंधी राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 कार्यसमूह के अध्यक्ष डॉ एन. के. अरोड़ा ने सोमवार को कहा कि भारत में मार्च में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो सकता है क्योंकि उस समय तक 15-18 साल की आबादी के पूरी तरह से टीकाकरण हो जाने का अनुमान है. COVID-19: पिछले सप्ताह दिल्ली में हुई सबसे अधिक 203 मौतें, इन राज्यों के आंकड़े में भी आया बड़ा उछाल. 

उन्होंने कहा कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित 7.4 करोड़ (7,40,57,000) आबादी में से 3.45 करोड़ से अधिक को अब तक कोवैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है और उन्हें 28 दिनों में दूसरी खुराक दी जानी है.

उन्होंने कहा, "इस आयु वर्ग के किशोर टीकाकरण प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं, और टीकाकरण की इस गति को देखते हुए, 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के शेष लाभार्थियों को जनवरी के अंत तक पहली खुराक लग जाने की संभावना है और उसके बाद उनकी दूसरी खुराक फरवरी के अंत तक दिए जाने की उम्मीद है."

अरोड़ा ने कहा कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण हो जाने के बाद, सरकार मार्च में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने के बारे में नीतिगत फैसला कर सकती है. उन्होंने बताया कि 12-14 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित आबादी 7.5 करोड़ है.

सोमवार को सुबह सात बजे तक की अनंतिम टीकाकरण रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के दौरान 39 लाख से अधिक खुराक दी गयी और कुल संख्या 157.20 करोड़ से अधिक हो गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 15-18 साल के बच्चों को 3.45 करोड़ से अधिक पहली खुराक दी जा चुकी है. भारत में कोविड टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change