COVID-19: हांगकांग में 12 साल और इससे अधिक आयु के बच्चों का टीकाकरण होगा शुरू

सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि वे 12 से 15 वर्ष की आयु के करीब 240,000 बच्चों को शुक्रवार से टीके लगाना शुरू करेंगे. अन्य कई देशों में भी बच्चों को टीके लगाने शुरू कर दिए गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि वे 12 से 15 वर्ष की आयु के करीब 240,000 बच्चों को शुक्रवार से टीके लगाना शुरू करेंगे. अन्य कई देशों में भी बच्चों को टीके लगाने शुरू कर दिए गए हैं. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब हांगकांग (Hong Kong) अपनी 75 लाख की आबादी का टीकाकरण (Vaccination) जल्द करने की कोशिश कर रही है. फरवरी अंत में टीकाकरण शुरू होने के बाद से केवल 15 प्रतिशत से अधिक लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण हो सका है. सिविल सेवा के सचिव पैट्रिक निप ने कहा, ‘‘ सरकार किशोरों और छात्रों के टीकाकरण को काफी महत्व देती है और सरकार उम्मीद कर रही है कि जल्द ही छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को टीके लगेंगे.’’

आयु 18 वर्ष से कम होने की वजह से बच्चों को टीका लगाने के लिए उनके अभिभावकों की अनुमति की जरूरत होगी. स्वास्थ्य मंत्री सोफिया चानो ने अभिभावकों से उनके बच्चों को टीका लगाने की अनुमति देने का आग्रह किया ताकि ‘‘ उन्हें जल्द से जल्द अपने सामान्य जीवन जीने के लिए स्कूल वापस जाने में मदद मिले.’’ हांगकांग में ‘फाइज़र’, जिसे शहर में ‘बायोएनटेक’ के नाम से जाना जाता है और चीन निर्मित ‘सिनोवैक’ टीका लगाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : समुद्री यातायात पर निगरानी के लिए स्वदेशी सॉफ्टवेयर विकसित कर रहे हैं आईआईटी मद्रास के अनुसंधानकर्ता

हांगकांग के अधिकारियों का कहना है कि ‘फाइज़र’ का टीका लगवाने को इच्छुक लोग खुराक समाप्त होने से पहले अगस्त अंत तक टीका लगवा लें और जिन केन्द्रों पर ‘फाइज़र’ के टीके लगाए जा रहे हैं, वे सितम्बर तक बंद हो जाएंगे. हांगकांग में पिछले सप्तह 17 वर्षीय एक किशोरी संक्रमित पाई गई थी, उससे पहले छह सप्ताह तक यहां संक्रमण का कोई मामला नहीं था. किशोरी ने कहीं की भी यात्रा नहीं की थी. किशोरी की मां और बहन भी संक्रमित पाई गई हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

HK vs TAN ICC CWC Challenge League B 2024-26 Live Streaming: आज हांगकांग को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी तंजानिया, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Hong Kong Sixes 2024 Live Streaming: आज मिलेगा हांगकांग सिक्सेस का चैंपियन, टूर्नामेंट में आज भी खेला जाएगा 10 रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे देखें HK6 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण 

Hong Kong Sixes 2024 Live Streaming: हांगकांग सिक्सेस में आज खेला जाएगा 10 मुकाबला, यहां जानें कैसे देखें HK6 क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मैच का लाइव प्रसारण 

HKG Beat AFG A, T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 Scorecard: हांगकांग ने अफगानिस्तान ए को 5 विकेट से हराया, अनस खान रहे मैच के हीरो, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\