COVID-19 Spike: दिल्ली बना देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर, कई अस्पतालों में कोविड बेड फुल

दिल्ली में कोरोना से हालात बदतर होते दिख रहे हैं. दिल्ली के अस्पतालों में इस वक्त बेड की कमी हो गई है. कई प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों से बेड की कमी की खबर सामने आ रही है. दिल्ली सरकार की वेबसाइट के अनुसार राजधानी में 11 हजार से अधिक कोरोना के बेड फुल हो गए हैं.

दिल्ली में खतरनाक हुआ कोरोना (Photo: PTI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) कोरोना (COVID-19) की मार से बेहाल हैं. दिल्ली कोरोना के केस बेकाबू हो गए हैं. बढ़ते संक्रमण के साथ दिल्ली अब देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित शहर बन गया है. दिल्ली ने मुंबई को कोरोना के दैनिक मामलों में पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 17 हजार से ज्यादा मामले आए, जो अब तक किसी शहर में एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा केस हैं. इससे पहले मुंबई में एक दिन में सबसे ज्यादा 11,163 केस 4 अप्रैल को दर्ज किए गए थे. दिल्ली में गुरुवार को COVID-19 के 16,699 नए मामले आए और संक्रमण के कारण 112 मौतें हुईं. Weekend Curfew in Delhi: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान खुली रहेगी सब्जी मंडी, जारी किया जाएगा पास- मंडी प्रशासन.

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़ रहे हैं. शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,652 हो गई है. दिल्ली में गुरुवार को संक्रमण दर 20.22 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो दिल्ली में अब तक सबसे उच्चतम है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 54,309 हो गई है. Weekend Curfew in Delhi: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद.

अस्पतालों में बेड की कमी

दिल्ली में कोरोना से हालात बदतर होते दिख रहे हैं. दिल्ली के अस्पतालों में इस वक्त बेड की कमी हो गई है. कई प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों से बेड की कमी की खबर सामने आ रही है. दिल्ली सरकार की वेबसाइट के अनुसार राजधानी में 11 हजार से अधिक कोरोना के बेड फुल हो गए हैं. सिर्फ साढ़े चार हजार के करीब बेड खाली हैं.

अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या

अस्पतालों में संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य केंद्रों को कोरोना वायरस संक्रमित को भर्ती करते समय नियमों का कड़ाई से पालने का निर्देश दिया है और कहा है कि हल्के या बिना लक्षणों वाले रोगियों को घर में आइसोलेशन में रखने पर विचार किया जा सकता है. गंभीर रूप से बीमार रोगियों को कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है, जिनमें ऐसे रोगी शामिल हैं जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हो और यांत्रिक वेंटिलेनशन की जरूरत हो.

आज से वीकेंड कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली में शुक्रवार रात से वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हो रही है. शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा, जिसमें कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. वहीं, दिल्ली में पर्यटन स्थलों को भी बंद कर दिया गया है, लाल किला समेत अन्य पर्यटन स्थल 15 मई तक बंद रहेंगे.

Share Now

\