COVID-19: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच खुल गए हैं स्कूल, एम्स डायरेक्टर ने बताया बच्चों के टीकाकरण में लगेगा कितना वक्त
एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं देशभर के अधिकांश राज्यों में स्कूल भी खुल चुके हैं. चिंता की बात यह है कि स्कूल द्वारा बच्चों तक संक्रमण न पहुंचें. इस बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (COVID-19) के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 47 हजार के पार हो गए हैं. नए मामलों में हो रही बढ़ोतरी के अलावा चिंता की बड़ी बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है, जिससे सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,092 नए मामले आए, 35,181 रिकवरी हुईं और 509 लोगों की कोरोना से मौत हुई. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,89,583 हो गई है. MIS-C: केरल में बेकाबू होते कोरोना के बीच बच्चों में बढ़ रहा पोस्ट COVID संक्रमण, पिछले 5 महीनों में 4 की मौत.
एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं देशभर के अधिकांश राज्यों में स्कूल भी खुल चुके हैं. चिंता की बात यह है कि स्कूल द्वारा बच्चों तक संक्रमण न पहुंचें. इस बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है. बच्चों के टीकाकरण और उनके स्कूल खोलने को लेकर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि उन जगहों पर स्कूल खोले जा सकते हैं जहां कोरोना संक्रमण का दर कम है.
एम्स डायरेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन में नौ महीने से ज्यादा का समय लग सकता है ऐसे में तब तक स्कूल को बंद नहीं रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों के शिक्षकों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है उसकी स्थिति ज्यादा बेहतर रहेगी. उन्होंने शिक्षकों से अपील कि जिन्होंने टीका नहीं लिया है वह आगे आएं और कोरोना का टीका लगाएं.
स्कूलों में बरती जा रही सावधानी
बता दें कि देश के अधिकांश राज्यों में स्कूल खुल गए हैं. स्कूलों में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. राज्य सरकारों ने स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोरोना नियमों का ठीक से पालण किया जाए ताकि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में रहे और बच्चों को कोई खतरा न हो.