कोरोना संकट के बीच आई राहत भरी खबर, पिछले 24 घंटे में 16883 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 61.53% हुआ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जानकारी के अनुसार देश में अब तक उपचार के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,56,883 हो चुकी है. इस तरह कोरोना महामारी को लेकर देश में ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 61.53 फीसदी हो गई है.
नई दिल्ली: देश में तेजी के साथ कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. जो भारत सरकार के लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा है. क्योंकि कोविड-19 के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहा है. देश में जहां कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना से संक्रमित लोग तेजी के साथ ठीक भी हो रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, कुल 16883 कोरोना के मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जानकारी के अनुसार देश में अब तक उपचार के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,56,883 हो चुकी है. इस तरह कोरोना महामारी को लेकर देश में ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 61.53 फीसदी हो गई है. जो कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही भारत सरकार के लिए बड़ी राहत की बात है. यह भी पढ़े: देश में कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, कोविड-19 से संक्रमित मरीज तेजी से हो रहे हैं ठीक; रिकवरी रेट 52.95 प्रतिश
ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट 61.53% पहुंचा
वहीं सुबह में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वरा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 22,752 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,42,417 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में महामारी से 482 लोगों की जान भी गई हैं. इस तरह देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 20,642 हो गई है. वहीं 4,56,831 लोग इस घातक महामारी से ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल 2,64,944 सक्रिय मरीज हैं