Coronavirus: मुंबई के धारावी में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला आया सामने, पीड़ितों की संख्या हुई 6
मुंबई के धारावी में कोरोना से एक और मौत हो गई है. हालांकि कि मरीज के बारे में अभी तक अधिक जानकरी नहीं मिल सकी हैं. वहीं धारावी के बारे में अफवाह थी कि 14 और मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. लेकिन बीएमसी के सूत्रों की तरफ से इस बात को लगत बताया गया है.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन हैं. इसके बाद भी पिछले एक हफ्ते से पूरे देश में कोविड-19 के मामले तेजी के साथ सामने आ रहे हैं. इस महामारी को लेकर सबसे ज्यादा कोई राज्य परेशान है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. जहां पर मरने वालों के साथ ही संक्रमित लोगों का सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं. वहींप्रदेश में इस महामारी का सबसे ज्याद असर पुणे (Pune) और मुंबई में देखा जा रहा है. पुणे में जहां रविवार को कोरोना से संक्रमित 52 वर्षीय मरीज की मौत हो गई. वहीं मुंबई के धारावी (Dharavi) में कोरोना से एक और मरीज पॉजिटिव पाया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई के धारावी में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आया है. लेकिन ट्वीट में कहा गया है कि मरीज के बारे में अन्य जानकारी की प्रतीक्षा है. इसके साथ ही यह यह भी लिखा गया है कि धारावी में जो 14 केस पॉजिटिव के बारे में कहा जा रहा था. वह बीएमसी सूत्रों के अनुसार वह रिपोर्ट गलत है. इससे पहले मुंबई के धारावी इलाके में एक पीड़ित की मौत के बाद इस इलाके में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. जिस वजह से इस इलाके में की प्रमुख इमारतों को पुलिस की तरफ से सील कर दिया गया है.
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के 26 नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में अब संक्रमित लोगों की संख्या 635 से बढ़कर 661 हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी. पुणे और ठाणे में रविवार को दो लोगों की मौत हुई, जिसका कारण कोविड-19 होने का संदेह जताया जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने इससे जुड़े विवरण साझा करने या मामले की पुष्टि करने से मना कर दिया है. महाराष्ट्र में शनिवार तक कोविड -19 कुल 32 मौतें दर्ज की गईं। इनमें 22 लोग सिर्फ मुंबई के हैं. (इनपुट आईएएनएस)