पश्चिम बंगाल में फिर नहीं लगेगा लॉकडाउन, सिर्फ कंटेनमेंट जोन में बरती जाएगी सख्ती
कोरोना महामारी के चलते पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 31 जुलाई तक घोषित है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. इस बीच पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को लेकर खबरे उड़ रही थी कि राज्य में लॉकडाउन एक बार फिर से बढ़ाया जा सकता है. इन खबरों पर पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रटरी राजीव सिन्हा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार का राज्य में लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं है.
कोलकाता: कोरोना महामारी के चलते पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लॉकडाउन 31 जुलाई तक घोषित है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. इस बीच पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को लेकर खबरे उड़ रही थी कि राज्य में लॉकडाउन एक बार फिर से बढ़ाया जा सकता है. इन खबरों पर पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रटरी राजीव सिन्हा (Chief Secretary Rajiva Sinha) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार का राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन कंटेनमेंट जोन (Containment Zones) में लॉकडाउन सख्ती के साथ लागू किया जाएगा.
बता दें पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषति है. लेकिन कंटेनमेंट जोन इलाकों को छोड़कर दूसरे अन्य इलाकों में सरकार की तरफ से राहत दी गई है. वहीं कंटेनमेंट जोन में लोगों को मेडिकल स्टोर, दूसरे अन्य आवश्यक सेवाओं को ही लेकर राहत दी गई हैं. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी का ऐलान, कोरोना से जान गंवाने वाले COVID-19 वारियर्स के परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी
उल्लेखनीय हो कि कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल भी परेशान हैं. राज्य में कोरोना के 36,117 मामले हैं. वहीं 21,415 लोग ठीक हुए है. जबकि 1,023 लोगों की इस महामारी के चलते जान गई है. वहीं देश में शनिवार को सिर्फ एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक लगभग 34 हजार मामले पाए गए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 10,38,716 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक 26,273 लोगों की जान जा चुकी हैं