COVID-19: मुंबई में लगेगा लॉकडाउन? जानें कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर क्या बोलीं मेयर
महाराष्ट्र और इसकी राजधानी मुंबई में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में सबसे अधिक केस महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं. वहीं राज्य के कुल नए मामलों का 50 फीसदी हिस्सा अकेले मुंबई में ही है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 40,925 कोरोना मरीज मिले, इनमें से करीब 50 फीसदी अकेले मुंबई में हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) और इसकी राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में सबसे अधिक केस महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं. वहीं राज्य के कुल नए मामलों का 50 फीसदी हिस्सा अकेले मुंबई में ही है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 40,925 कोरोना मरीज मिले, इनमें से करीब 50 फीसदी अकेले मुंबई में हैं. मुंबई में कोरोना के 20,971 नए मरीज सामने आए. यह आंकड़ा गुरुवार के आंकड़े से 800 अधिक है. COVID-19: वीकेंड कर्फ्यू के बाद दिल्ली में लगेगा पूर्ण लॉकडाउन, सोमवार को DDMA ले सकता है बड़ा फैसला.
इस बीच सभी यही सोच रहे हैं कि मुंबई लॉकडाउन की तरफ बढ़ सकती है. हालांकि मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने फिलहाल लॉकडाउन की संभावनाओं से इनकार कर दिया है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने वर्तमान स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा, "BKC जंबो COVID19 सेंटर में 2,500 बेड उपलब्ध हैं. अभी तक केंद्र में एक भी आईसीयू का मरीज नहीं है. अधिकांश मरीज हल्के लक्षणों वाले हैं. अभी के लिए वीकेंड लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
मरीजों में हल्के लक्षण
मुंबई के स्लम एरिया धारावी में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को यहां 170 मामले मिले. धारावी में कोविड संक्रमण फैलने से बड़ा खतरा पैदा हो सकता है. यहां घनी आबादी है, जनसंख्या घनत्व काफी अधिक है इसलिए यहां खतरा अधिक है. धारावी में संक्रमण प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती कड़ी कर सकता है.
मुंबई में कोरोना के कुल मरीज 8.74 लाख से ज्यादा हो चुके हैं. शुक्रवार को जो कोविड केस मिले, उनमें से 84 फीसदी में कोई लक्षण नहीं मिले हैं. कुल 20,971 केस में से सिर्फ 1,395 को ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है. इस तरह मुंबई में कुल 6531 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
कोरोना की स्थिति पर नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा, "मुंबई में जल्द ही एक दिन में 40,000 कोविड -19 मामले देखे जा सकते हैं, लेकिन शहर प्रशासन अच्छी तरह से तैयार है और मुंबई में लॉकडाउन की संभावना नहीं होगी.
चहल ने कहा कि लोग ओमिक्रॉन संक्रमण से तेजी से ठीक होंगे अगर उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली है और इससे मुंबई को मदद मिल रही है. उन्होंने कहा हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. यहां तक कि अगर हमें प्रति दिन 40,000 या उससे अधिक मामले मिलते हैं जो अगले कुछ दिनों में हो सकते हैं, तो इस स्थिति से भी निपट सकते हैं.ऑक्सीजन की कमी या लॉकडाउन की स्थिति नहीं आएगी.