मुंबई: कुछ समय की राहत के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर तेज गति से बढ़ रहे हैं. राजधानी मुंबई समेत सभी बढ़े शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार 623 नए मरीज मिले हैं. मुंबई में 1 हजार से अधिक कोरोना के केस सामने आए हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा है- 'महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन लगाने की हमारी कोई इच्छा नहीं है लेकिन मजबूरी, यह शब्द बड़ा विचित्र है. मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कहा है कि मास्क पहनें और लॉकडाउन को ना कहें.'
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मुंबईकरों को एक बार फिर लॉकडाउन का डर सता रहा है. सीएम उद्धव ठाकरे पहले ही साफ कह चुके हैं कि, लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो लाकडाउन करना पड़ेगा. लोग मास्क पहनेंगे तो इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते राज्यभर में कई पाबंदियां लगाई गई हैं. COVID-19 in Mumbai: क्या मुंबई में लोकल ट्रेन के कारण बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले? यहां देखें BMC का डेटा.
पुणे में नाइट कर्फ्यू 14 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान फिर से बंद कर दिए गए हैं. वहीं, अमरावती और नागपुर में भी वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने भी मुंबई के लिए कोरोना के सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं. सरकार मुंबईकरों को कई बार चेतावनी दे चुकी है कि अगर कोरोना के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो एक और लॉकडाउन के लिए तैयार रहना होगा.