कोरोना संकट के बीच विदेश जाने वालों को करना होगा और इंतजार, DGCA ने 31 अगस्त तक इंटरनेशनल उड़ानों पर बढ़ाया प्रतिबंध

कोरोना महामारी के बीच विदेश जाने वाले लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि शुक्रवार को डीजीसीए ने इंटरनेशनल विमानों के उड़ानों की आवाजाही पर प्रतिबंध 31 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया है. डीजीसीए लिए गये फैसले के अनुसार यह प्रतिबंध इंटरनेशनल ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से विमानन नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच विदेश जाने वाले लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि शुक्रवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंटरनेशनल विमानों (International Flights) के उड़ानों की आवाजाही पर प्रतिबंध 31 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया है. डीजीसीए द्वारा लिए गये फैसले के अनुसार यह प्रतिबंध इंटरनेशनल ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से विमानन नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा. अलग-अलग देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत चलने वाली उड़ानें जारी रहेंगी. यानी यह रोक इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट्स और उन उड़ानों पर लागू नहीं होगी जिन्हें डीजीसीए ने अनुमति दी है.

बताना कहेंगे कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल मार्च महीने से ही इंटरनेशनल और डोमेस्टिक यात्री उड़ानों पर रोक लगाई गई थी. लेकिन कोरोना में मामलों में कमी आने के बाद डोमेस्टिक उड़ानों को मई 2020 में कुछ शर्तों के साथ उड़ान के लिए इजाजत दे दी गई थी. लेकिन इंटरनेशनल उड़ानों पर फिलहाल रोक जारी हैं. यह भी पढ़े: RT-PCR रिपोर्ट न दिखाने पर बोर्डिंग से मना करने के बाद शख्स का दिल्ली एयरपोर्ट पर हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंटरनेशनल विमानों पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध बढ़ा:

बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए डीजीसीए ने इंटरनेशनल उड़ानों पर रोक कोई बार बढ़ा चुका है. हालांकि सरकार ने कोरोना महामारी के चलते अगल-अलग देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया, जिस मिशन के जरिये लाखों भारतीयों को विदेश से अब तक भारत लाया जा चुका है.

Share Now

\