COVID-19 in Delhi: क्या दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन? DDMA की समीक्षा बैठक आज
राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार खतरनाक होता जा रहा है. इस बीच सोमवार को DDMA की समीक्षा बैठक है. इसमें तय किया जाएगा कि क्या राजधानी में और ज्यादा प्रतिबंध लगाने की जजरूरत है या नहीं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना बेकाबू हो गया है. रोजाना कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत रही. राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. Omicron Peak: भारत में रोजाना आएंगे 10 लाख केस, होंगी इतनी मौतें- जानें पीक को लेकर क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स.
रविवार को, पिछले साल एक मई के बाद से किसी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. एक मई को संक्रमण के 25,219 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 31.61 प्रतिशत रही थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड के 1,618 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं. उनमें से 44 वेंटिलेटर पर हैं.
दिल्ली में बढ़ेगी सख्ती?
राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार खतरनाक होता जा रहा है. इस बीच सोमवार को DDMA की समीक्षा बैठक है. इसमें तय किया जाएगा कि क्या राजधानी में और ज्यादा प्रतिबंध लगाने की जजरूरत है या नहीं. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इससे पहले राजधानी में शुक्रवार रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया था. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संभव है कि राजधानी में और प्रतिबंध लगाए जाएं.
सीएम केजरीवाल ने जनता से की अपील
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि जिस तीव्र गति से कोरोना वायरस फैल रहा है वह उनके लिए ‘गहरी चिंता’ का विषय है. उन्होंने लोगों से कोविड-उपयुक्त आचरण का पालन करने एवं टीका लगवाने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान स्थिति को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लोग हमेशा मास्क लगायें, आपस में दूरी बनाये रखें एवं अन्य कोविड उपयुक्त आचरण का पालन करें. उन्होंने कहा, ‘‘जिसने भी टीका नहीं लिया है, वह यथाशीघ्र टीका जरूर लगवाये.’’
सीएम् केजरीवाल ने कहा, 'कई लोग पूछ रहे हैं कि लॉकडाउन लगेगा? हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते लॉकडाउन नहीं लगेगा अगर आप मास्क पहनोगे जरूरत न पड़े तो घर से बाहर न ही निकलो अभी थोड़े दिन... कोई जरूरी नहीं है.'