COVID-19 in Delhi: क्या दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन? DDMA की समीक्षा बैठक आज

राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार खतरनाक होता जा रहा है. इस बीच सोमवार को DDMA की समीक्षा बैठक है. इसमें तय किया जाएगा कि क्या राजधानी में और ज्यादा प्रतिबंध लगाने की जजरूरत है या नहीं.

दिल्ली पुलिस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना बेकाबू हो गया है. रोजाना कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत रही. राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. Omicron Peak: भारत में रोजाना आएंगे 10 लाख केस, होंगी इतनी मौतें- जानें पीक को लेकर क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स.

रविवार को, पिछले साल एक मई के बाद से किसी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. एक मई को संक्रमण के 25,219 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 31.61 प्रतिशत रही थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड के 1,618 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं. उनमें से 44 वेंटिलेटर पर हैं.

दिल्ली में बढ़ेगी सख्ती?

राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार खतरनाक होता जा रहा है. इस बीच सोमवार को DDMA की समीक्षा बैठक है. इसमें तय किया जाएगा कि क्या राजधानी में और ज्यादा प्रतिबंध लगाने की जजरूरत है या नहीं. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इससे पहले राजधानी में शुक्रवार रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया था. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संभव है कि राजधानी में और प्रतिबंध लगाए जाएं.

सीएम केजरीवाल ने जनता से की अपील

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि जिस तीव्र गति से कोरोना वायरस फैल रहा है वह उनके लिए ‘गहरी चिंता’ का विषय है. उन्होंने लोगों से कोविड-उपयुक्त आचरण का पालन करने एवं टीका लगवाने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान स्थिति को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लोग हमेशा मास्क लगायें, आपस में दूरी बनाये रखें एवं अन्य कोविड उपयुक्त आचरण का पालन करें. उन्होंने कहा, ‘‘जिसने भी टीका नहीं लिया है, वह यथाशीघ्र टीका जरूर लगवाये.’’

सीएम् केजरीवाल ने कहा, 'कई लोग पूछ रहे हैं कि लॉकडाउन लगेगा? हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते लॉकडाउन नहीं लगेगा अगर आप मास्‍क पहनोगे जरूरत न पड़े तो घर से बाहर न ही निकलो अभी थोड़े दिन... कोई जरूरी नहीं है.'

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\