Anil Vij Health Update: कोरोना संक्रमित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की हालत में सुधार, मेदांता हॉस्पिटल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

कोरोना संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत में पहले से सुधार, मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी हुआ मेडिकल बुलेटिन

अनिल विज (Photo Credits: PTI)

कोरोना संक्रमित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ( Home Minster Anil Vij) की तबियत मंगलवार को गंभीर होने के बाद उन्हें पीजीआईएमएस अस्पताल से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा हैं. गृहमंत्री विज का इलाज मेदांता में आंतरिक चिकित्सा विभाग की वरिष्ठ निदेशक डॉ. सुशीला कटारिया के नेतृत्व में चल रहा हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल की तरफ से सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ हैं. हरियाणा के सूचना और जनसंपर्क निदेशालय की तरफ से बताया कि आज जारी एक मीडिया बुलेटिन में मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) ने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज अच्छी हालत में हैं और प्रगति कर रहे हैं. उनकी ऑक्सीजन की आवश्यकता काफी कम हो गई है और उनकी हालत स्थिर है.

अनिल विज को इसके पहले रोहतक के हरियाणा सरकार के स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआईएमएस) में भर्ती करवाया गया था.  उन्हें कंवलेसेंट प्लाज्मा थेरेपी मिली थी. लेकिन उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें उन्हें मंगलवार को मेदंता अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गृह मंत्री विज का इलाज अंबाला जिले के सिविल अस्पताल में हुआ, लेकिन उनके स्वास्थ्य से वहां पर कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद उन्हें पीजीआईएमएस में भर्ती करवाया गया. यह भी पढ़े: Anil Vij Health Update: कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हरियाणा के मंत्री अनिल विज की हालत गंभीर, मेदांता में भर्ती

बता दें कि मंत्री विज ने पिछले महीने हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन 'कोवैक्सीन' की दो खुराक में से एक खुराक ली थी. उन्होंने अपने 3 चरणों के परीक्षण में स्वयंसेवक बनने की पेशकश की थी. उन्होंने 5 दिसंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. विज को अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में 20 नवंबर को खुराक दिलाई गई थी.

Share Now

\