COVID-19: दिल्ली में कोरोना से हालात गंभीर, ऑक्सीजन की कमी- सिर्फ 100 ICU बेड बचे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कोरोना के बेड बहुत तेजी से खत्म हो रहे हैं, ICU बेड की काफी कमी हो गई है. पूरी दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. ऑक्सीजन की भी काफी कमी है.

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: Twitter/ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) खतरनाक हो गया है. यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए. ये अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते 24 घंटे में 167 लोगों की मौत हुई. राजधानी में कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग साढ़े पच्चीस हज़ार केस आए हैं.​ चिंता की बात है कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर करीब 30 फीसदी हो गया है. COVID-19 Spike: कोरोना की रफ्तार से लॉकडाउन का डर, बड़े शहरों से एक बार फिर प्रवासी मजदूरों का पलायन. 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कोरोना के बेड बहुत तेजी से खत्म हो रहे हैं, ICU बेड की काफी कमी हो गई है. पूरी दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. ऑक्सीजन की भी काफी कमी है. हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और हमें केंद्र सरकार से मदद मिल रही है.

अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी

सीएम ने कहा, कल मेरी डॉ. हर्षवर्धन से बात हुई, मैंने उन्हें बताया कि हमें बेड और ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत है. आज अमित शाह से बात हुई, मैंने उन्हें भी बताया कि बेड की बहुत जरूरत है. दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बेड हैं, उसमें 1800 बेड कोरोना के लिए आरक्षित हैं.

उन्होंने कहा, हमारा केंद्र सरकार से निवेदन है कि इतनी गंभीर परिस्थिति में कम से कम 7,000 बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जाएं और हमें तुरंत ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए. दिल्ली सरकार अगले 2-3 दिन में 6,000 से ज्यादा ऑक्सीजन बेड तैयार कर लेगी. कई सारे अस्पतालों में हाई फ्लो ऑक्सीजन का इंतजाम कर रहे हैं.

लॉकडाउन की मांग

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को बढ़ते देख कारोबारियों के लिए काम करने वाली संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की है. कैट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि दिल्ली में कम से कम 15 दिन का लॉकडाउन लगा जाए.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

US H-1B Visa Fee Hike: अमेरिका ने बढ़ाई H-1B वीजा प्रीमियम प्रोसेसिंग फीस; जानें नए रेट्स और कब से लागू होंगे नियम

\