Coronavirus Cases Update in India: भारत में रोजाना घट रहे हैं COVID-19 के मामले, 24 घंटों में 181 लोगों की हुई मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 17 जनवरी: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 15,145 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार को भी दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट जा रही. देश में अब मामलों की कुल संख्या 1,05,57,986 हो गई है. मंगलवार को देश में 12,584 नए मामले दर्ज हुए थे, जो 7 महीनों में सबसे छोटा आंकड़ा था. बता दें कि पिछले 8 दिनों से रोजाना 20 हजार से कम मामले दर्ज हो रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 181 लोगों की मौत के बाद कुल मृत्यु संख्या 1,52,274 हो गई है. देश में पिछले 23 दिनों से रोजाना 300 से कम नई मौतें दर्ज हो रही हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1,01,96,885 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 2,08,826 सक्रिय मामले हैं. रिकवरी दर 96.56 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि 15 जनवरी तक 18,57,65,491 परीक्षण हो चुके हैं. इनमें से 8,03,090 परीक्षण शुक्रवार को किए गए थे.

यह भी पढ़ें: Coronavirus New Cases Update: कनाडा में COVID-19 मामलों की संख्या 7 लाख के पार, 3 हजार के करीब नए मामले दर्ज

दैनिक मामलों में से 76 फीसदी नए मामले 7 राज्यों - केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और गुजरात के हैं. 2 टीकों के साथ देश में शनिवार से बहुप्रतीक्षित सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. पहले चरण में लगभग 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है.