COVID-19: महाराष्ट्र के इन आठ जिलों में कोरोना का खतरा अधिक, पॉजिटिविटी रेट राज्य की दर से भी ज्यादा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच गणेश उत्सव का जश्न जारी है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले पहले से काफी कम हो चुके हैं, लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में यह अभी भी बहुत अधिक हैं. बुधवार को राज्य में COVID-19 के 3,783 नए केस सामने आए और 56 मरीजों की मौत हुई. वहीं मुंबई में बुधवार को संक्रमण के 515 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हुई. COVID-19: अगले छह महीनों में एंडेमिक बन जाएगा कोरोना, केवल एक नए वेरिएंट से नहीं आ सकती तीसरी लहर.

कोरोना महामारी महाराष्ट्र के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. राज्य के 8 जिलों में साप्ताहिक सकारात्मकता दर राज्य के औसत से अधिक है. महाराष्ट्र में औसत साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.63 प्रतिशत है, जबकि पुणे और अहमदनगर में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से अधिक है. सांगली में यह दर 3.88 प्रतिशत नासिक में 3.76 प्रतिशत, सतारा में 3.56 प्रतिशत, उस्मानाबाद में 3.24प्रतिशत, पालघर में 3.13 प्रतिशत और सिंधुदुर्ग में 3.24 प्रतिशत है. ये आठ जिले सरकार के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं.

राज्य में 49,034 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 13,258 सक्रिय मामले सिर्फ पुणे से हैं. पुणे में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं. इसके बाद ठाणे में 7,249 और अहमदनगर में 6,586 सक्रिय मामले हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 1,38,277 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का ग्राफ भी पुणे में ही सबसे ऊपर है. यहां सबसे अधिक 19,361 मौतें हुई हैं, इसके बाद मुंबई में 16,037 और ठाणे में 11,334 मौतें हुई हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है. कोरोना संकट के बीच राज्य में बीते शुक्रवार से 11 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है. त्योहारों के दिनों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर सरकार अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. राज्य सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइंस (COVID Guidelines) का अच्छी तरह से पालन करें.

महाराष्ट्र में नए कोविड-19 संक्रमण के दैनिक आंकड़े यह बात साफ कह रहे हैं कि लापरवाही भारी पड़ सकती है. त्योहारों के सीजन में संक्रमण बढ़ने का खतरा है, इसलिए सावधानी अत्यंत जरूरी है.