Coronavirus Updates in Delhi: दिल्ली में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, कोविड -19 के 4454 नए केस पाए जाने के साथ 121 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड -19 के 4454 नए केस पाए जाने के साथ 121 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत में अभी भी कोरोना महामारी का कहर जा रही हैं. जिसके चलते देश के अलग- लग राज्यों में अभी भी कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. लेकिन इस महामारी का पिछले कुछ हफ़्तों से देश की राजधानी दिल्ली (Delhi)  में लगातार कोरोना का कहर जारी हैं. दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटे जहां 4,454 नए कोरोना केस पाए गए. वहीं 121 लोगों की जान गई. इसके पहले रविवार को  भी दिल्ली में कोरोना से 121 मरीजों की जान गई थी. दिल्ली में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की कोरोना से हो रही मौत को लेकर लोग सदमें हैं.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) के अनुसार अब तक देश की राजधानी में कोरोना के 5,34,317 मामले पाए जा चुके हैं. जिसमें 4,88,476 लोग ठीक होने वाले और 37,329 एक्टिव केस और 8,512 मौतें शामिल हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर 6,746 नए केस आए सामने; कुल मामलों की संख्या 5,29,863 पहुंची

वहीं इसके पहले रविवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 6,746 नए मामले पाए गए थे और 121 लोगों की मौत हुई है. जबकि कुल 6 हजार 154 लोग ठीक हुए थे. देश की राजधानी दिल्ली के बारे में कहा जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर हैं. जिससे लोगों को बचना बहुत जरूरी हैं. नहीं तो दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते है. जिसको सरकार को रोक पाने में काफी दिक्कत होगी. हालांकि इस बीच ख़ुशी की खबर है कि कोरोना की दवा जल्द हे लोगों को मिल जायेगी.

Share Now

\