कोरोना का कहर: मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 25 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2068 हुई

एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में 25 नए मरीज पाए गए है. इस तरह धारावी में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या जहां बढ़कर 2068 हो गई है. वहीं अब तक 77 लोगों की जान गई है.

कोरोनावायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

मुंबई: कोरोना महामारी की चपेट में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा है. इस राज्य में हर दिन 3 हजार से ज्यादा कोविड-19 के मामले पाए जा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की धारावी इस महामारी की सबसे ज्यादा चपेट में है. सोमवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में 25 नए मरीज पाए गए है. इस तरह धारावी में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या जहां बढ़कर 2068 हो गई है. वहीं अब तक 77 लोगों की जान गई है. राज्य सरकार के साथ ही बृहन्मुंबई नगरपालिका (BMC) के लिए राहत भरी खबर है कि पिछले दो दिन से कोरोना वायरस के मरीज तो पाए जा रहे हैं. लेकिन लोगों की मौत नहीं हो रही है.

वहीं रविवार को धारावी में 13 कोरोना के मरीज पाए गए थे. कल भी कोरोना वायरस के चलते किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी. लेकिन धारावी में कोरोना महामारी जब से चपेट में आई है. तब से कोविड-19 के मरने वाले लोगों पर लगाम जरूर लगा है. लेकिन संक्रमण रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ ही रहे हैं. जो महाराष्ट्र सरकार की हर दिन चिंता बढ़ा रही है. क्योंकि महाराष्ट्र के साथ ही मुंबई में बढ़ते कोरोना के मरीजो को लेकर विपक्ष लगातार महाराष्ट सरकार को घेर रही है. यह भी पढ़े: मुंबई: एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी इलाके में कोरोना के नए 10 मामले सामने आए, कुल संख्या 1899 हुई

वहीं इस महामारी से पूरे महाराष्ट्र में अब तक 1,07,958 कोरोना वायरस के मरीज पाए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से 3,990 लोगों की जान जा चुकी हैं. जिसमें मरने वाले लोगों में सबसे ज्यादा संख्या मुंबई से है. वहीं पूरे देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 3,32,424 पहुंच गई है. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,520 हो गई है. हालंकि भारत सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर हर संभव कदम उठा रही है. लेकिन देश में 30 जनवरी को पहला मामला सामने आने के बाद से ही मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे है.

 

Share Now

\