कोविड-19: दिल्ली में टारगेट टेस्टिंग, 150 प्रवर्तन टीमें कर रही हैं मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टारगेट टेस्टिंग की जा रही है. इसके जरिए दिल्ली में छोटे-छोटे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोरोना जांच की जाएगी. पूरी दिल्ली में मोबाइल टेस्टिंग वैन भी उतारी गई हैं. वहीं 150 से अधिक विशेष प्रवर्तन दल मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

नई दिल्ली, 18 नवंबर: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टारगेट टेस्टिंग की जा रही है. इसके जरिए दिल्ली में छोटे-छोटे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोरोना जांच की जाएगी. पूरी दिल्ली में मोबाइल टेस्टिंग वैन भी उतारी गई हैं. वहीं 150 से अधिक विशेष प्रवर्तन दल मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. बीते 24 घंटे में इन टीमों ने करीब आठ हजार चालान किए हैं. दिल्ली में अभी तक कुल 45 करोड़ रुपए के चालान किए जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली के सभी 11 जिलों के डीएम (DM), एडीएम (ADM), एसडीएम(SDM), स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं. मास्क न पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और कोरोना रोकथाम संबंधी नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ अभी तक दिल्ली पुलिस की मदद से 45 करोड़ रुपये का जुर्माना किया जा चुका है.

जुर्माना करने वाली प्रत्येक प्रवर्तन टीम में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट, राजस्व और पुलिसकर्मी शामिल हैं. पश्चिमी दिल्ली (Western Delhi) के एडीएम धर्मेद्र कुमार (Dharmendra Kumar) ने कहा, "दिल्ली के हर जिले में ऐसी टीमें गठित की गई हैं. पश्चिमी दिल्ली में भी ऐसी 10 टीमें हैं. टीमें नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान करने के साथ ही लोगों को एंटी-कोरोनावायरस उपायों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही हैं."यह भी पढ़े: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,236 नये मामले, नौ और लोगों की मौत.

उप-मंडल मजिस्ट्रेटों की देखरेख में प्रत्येक उप-मंडल में चालान करने वाली तीन-तीन टीम तैनात की गई हैं. मास्क न पहनने और सामाजिक दूरियों के मानदंडों को बनाए नहीं रखने की वजह से मंगलवार को दिल्ली में लगभग 8 हजार चालान किए गए. एडीएम धर्मेद्र कुमार ने कहा, "कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस की भी मदद ली जा रही है. सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस की मदद से व्यस्त बाजारों में फ्लैग मार्च करने की योजना बनाई है. व्यस्त इलाकों में कोरोना चेकिंग के लिए मोबाइल बूथ बनाए गए हैं. यह बूथ, बस स्टॉप, बाजारों, रिहायशी इलाकों में लगाए जा रहे हैं."

वहीं दिल्ली सरकार ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा, "दिल्ली सरकार के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क कोरोना जांच की व्यवस्था कर दी गई है. इसके साथ ही मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली नगर निगम के भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड एंटीजेन कोरोना जांच की जा रही है."इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा, "मास्क का इस्तेमाल जरूर करें, इसकी उपेक्षा नहीं होनी चाहिए. हम सभी कोरोनोवायरस को बड़ी मुश्किल से नियंत्रण में लाए हैं, इसे बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. अगर पुलिस या कोई अधिकारी नकाब न पहनने के लिए जुर्माना लगाता है तो आप नाराज न हों. यह सभी की सुरक्षा के लिए है."

दिल्ली सरकार ने हाल ही में फैसला किया है कि दिल्ली में कोविड -19 टेस्ट की संख्या को बढ़ाकर एक लाख किया जाएगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "आक्रामक परीक्षण बीमारी से लड़ने के लिए उनकी सरकार की रणनीति रहेगी."

गौरतलब है कि दिल्ली में अभी तक 7812 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में कोरोना से 99 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. वहीं दिल्ली में अभी तक कुल 4 लाख 95 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

WPL 2026 Points Table Update: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस पहुंची टॉप पर, जानें डब्ल्यूपीएल पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\