COVAXIN कोरोना वायरस के कई प्रकार को करती है बेअसर, डबल म्यूटेंट स्ट्रेन पर भी असरदार

देश में निर्मित कोविड-19 का टीका ‘कोवैक्सीन’, सार्स-सीओवी-2 के कई प्रकारों को निष्प्रभावी करता है और दो बार अपना उत्परिवर्तन कर चुके वायरस के प्रकार के खिलाफ भी प्रभावी है.

कोवैक्सीन (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल : देश में निर्मित कोविड-19 (COVID-19) का टीका ‘कोवैक्सीन’,(Covaxine) सार्स-सीओवी-2 के कई प्रकारों को निष्प्रभावी करता है और दो बार अपना उत्परिवर्तन कर चुके वायरस के प्रकार के खिलाफ भी प्रभावी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधा परिषद (ICMR) ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को भारत में तथा कई अन्य देशों में कोविड-19 के इलाज के लिए आपातकालीन प्रयोग के लिए अधिकृत किया गया था. आईसीएमआर ने ट्वीट किया, “आईसीएमआर का अध्ययन दिखाता है कि कोवैक्सीन सार्स-सीओवी-2 के विभिन्न प्रकारों को निष्प्रभावी करता है और दो बार परिवर्तित किस्मों के खिलाफ भी प्रभावी रूप से काम करता है.”

आईसीएमआर की राष्ट्रीय जीवाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) ने सार्स-सीओवी-2 वायरस के विभिन्न प्रकारों: बी.1.1.7 (ब्रिटेन में मिला प्रकार), बी.1.1.28 (ब्राजील का प्रकार) और बी.1.351 (दक्षिण अफ्रीका का प्रकार) को सफलतापूर्वक अलग किया और संवर्धित किया. स्वास्थ्य अनुसंधान के शीर्ष निकाय ने कहा कि आईसीएमआर-एनआईवी ने ब्रिटेन के प्रकार और ब्राजील के प्रकार को बेअसर करने की कोवैक्सीन के सामर्थ्य को प्रदर्शित किया. यह भी पढ़ें : Lockdown in Puducherry: पुडुचेरी में 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन

आईसीएमआर ने कहा कि संस्थान दो बार उत्परिवर्तन कर चुके बी.1.617 सार्स-सीओवी-2 प्रकार को भी संवर्धित करने में कामयाब रहा है. वायरस का यह प्रकार भारत के कुछ क्षेत्रों और कई अन्य देशों में पाया गया है. कोवैक्सीन वायरस के इस प्रकार को भी निष्प्रभावी करने में सफल रही है.

Share Now

Tags

Bharat Biotech corona Vaccine Corona Vaccine Update Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare Coronavirus Vaccine Coronavirus vaccine updates COVAXIN Covaxine Covaxine vaccine COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare COVID-19 Vaccine COVID-19 vaccine updates COVID-19 वैक्सीन COVID-19 वैक्सीन अपडेट COVID-19 वैक्सीन कैंडिडेट Epidemic Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel Social Distancing vaccination Virus ICMR Covaxine आईसीएमआर कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का प्रकोप कोरोना वायरस वैक्सीन कोरोना वायरस वैक्सीन अपडेट कोरोना वायरस संकट कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 का प्रकोप कोविड-19 वैक्सीन कोविड-19 वैक्सीन अपडेट कोविड-19 संकट कोविशील्ड कोवैक्सीन क्वारंटाइन सेंटर क्वारंटाइन सेंटर टीका कोवैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन भारत बायोटैक महामारी वायरस आईसीएमआर कोवैक्सीन वैक्सीन वैक्सीनेशन सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\